लाइफस्टाइल

Diwali 2022 : छोटी दिवाली मनाने के पीछे क्या कहता है हमारा शास्त्र ? इस दिवाली अपनों को भेजे ये प्यार भरे संदेश

Diwali 2022 : इन प्यार भरे संदेशों से इस दिवाली करें अपनों को विश और जानें छोटी दिवाली मनाने के पीछे की कहानी


Highlights –

.  दिवाली की तैयारियां तो दशहरे के आसपास से ही हर घर में शुरू हो जाती हैं।

. दिवाली को 5 दिवसीय त्योहार भी कहा जाता है इस त्योहार का हर दिन महत्वपूर्ण होता है।

. दिवाली मनाने के पीछे कई मान्यताएं हैं। छोटी दिवाली मनाने के पीछे की कहानी का महत्व बहुत ख़ास है।

Diwali 2022: 24 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़े धूम – धाम से मनाया जाएगा। दिवाली हिंदुओं का एक सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। दिवाली की तैयारियां तो दशहरे के आसपास से ही हर घर में शुरू हो जाती हैं। दिवाली को 5 दिवसीय त्योहार भी कहा जाता है इस त्योहार का हर दिन महत्वपूर्ण होता है। फिर चाहे वो धनतेरस हो, नरक चौदस यानि की छोटी दिवाली हो या फिर बड़ी  हो।

दिवाली मनाने के पीछे कई मान्यताएं हैं। चूंकि दिवाली को 5 दिवसीय त्योहार कहा जाता है इसलिए हर दिन के पीछे अपनी  कहानी और मान्यताएं छुपी हैं। आज हम आपको छोटी दिवाली मनाने के पीछे की कहानी बताएंगे इसका साथ ही इस साल आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं कैसे दें ये भी बताएंगे।

ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि पांच दिवसीय दीप पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है और धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली मनाई जाती है।

बता दें कि इस दिन का भी बहुत महत्व है। छोटी दिवाली का ही नाम नरक चौदस, रूप चौदस है। मान्यताओं के अनुसार दिवाली की साफ सफाई में मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण ने इसी दिन नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया था। इसलिए छोटी दिवाली को नरक चौदस कहा जाता है।

इतना ही नहीं इससे मुक्ति पर्व भी माना जाता है। बता दें कि नरकासुर राक्षस ने न सिर्फ देव-देवियों को बल्कि मनुष्यों को भी बहुत ज्यादा परेशान किया था। श्रीमद्भागवत के अनुसार नरकासुर ने न केवल देवताओं की नाक में दम कर रखा था बल्कि उन्होंने 16 हजार स्त्रियों को भी बंदी बनाकर रखा था। नरकासुर के अत्याचारों से तीनों लोक के लोग परेशान हो गए थे। उसके बाद जब किसी के पास कोई हल नहीं मिला तो सभी देवी – देवताओं ने भगवान कृष्ण की शरण लेना ही उचित समझा। देवी – देवताओं ने भगवान कृष्ण से गुहार लगाई कि वो नरकासुर का वध कर तीनों लोकों को उसके अत्याचारों से मुक्त करें।

Diwali 2022

छोटी दिवाली का दिन रूप सज्जा और खुद की देखभाल में बिताया जाता है इसलिए छोटी दिवाली को रूप चौदस भी कहा जाता है। तो चलिए आज हम आपको रूप चौदस यानि छोटी दिवाली के बारे में विस्तार से बताते हैं।

मान्यताओं के अनुसार नरकासुर को ये श्राप मिला था कि वो किसी स्त्री के कारण ही मारा जाएगा। ऐसे में भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा की मदद ली। उन्हें अपना सारथी बनाया बनाया और नरकासुर का वध किया। जिस दिन नरकासुर का वध किया गया वो दिन चौदस का ही दिन था। जिसे नरक चौदस कहा जाने लगा। इस प्रकार भगवान कृष्ण ने हजारों स्त्रियों को नरकासुर की कैद से मुक्त करवाया। इनमें से कई स्त्रियां तो ऐसी थी जिनके परिजनों की नरकासुर ने हत्या कर दी थी। ऐसी निराश्रित स्त्रियां समाज में पूरे सम्मान ने साथ रह सकें इसलिए भगवान ने 16,000 स्त्रियों को अपने नाम के रक्षा सूत्र दिए।

लोग दिवाली पर अपने घरों  को सजाते हैं और एक दूसरे को मिठाई  देकर आपस में प्यार बांटते हैं।

दिवाली पर लोग शाम को माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं और अपने घरों को दीपक, लाइट्स और रंगोली से सजाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक मां लक्ष्मी का आशीष पहुंचाना चाहते हैं तो उनके साथ शेयर करें ये प्यार भरा सन्देश।

दिवाली पर इस ख़ास अंदाज़ में करे अपने दोस्तों को विश :

1. श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें, माता लक्ष्मी आपको धन से परिपूर्ण करें,

और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे – दीपावली की शुभकामनाएं

2. दीपावली है दीपों का त्यौहार,घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार – दिवाली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

3. हंसते हुए दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों लाना,दुख दर्द अपने भूलकर,सबको गले लगाना- दीवाली की शुभकामनायें

4. अच्छे की बुराई पर विजय हो, सब जगह बस आपकी जय हो, आपके पूरे परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

5. पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो आपका कांटो से सामना आपकी जिंदगी  हमेशा खुशियों से भरी रहे- आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

6. आपको  मिले आशीर्वाद गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से धन मिले लक्ष्मी से, आप सभी को हैप्पी दिवाली

7. दिवाली पर बनती है रंगों की रंगोली दीप जलाए, और साथ में खुशियाँ बाटे – हैप्पी दिवाली

8. सुख संपदा आपके जीवन में आए लक्ष्मी जी आपके घर में समाए भूल कर भी आपके जीवन में कभी दुःख ना आये – हैप्पी दिवाली

9. झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित दिवाली आपके लिए लेकर आये सुख समृद्धि

हैप्पी दिवाली

10. पूजा की थाली, रसोई  में पकवान आंगन में दिया , खुशियों हो तमाम – हैप्पी दिवाली

Edit-Pooja Bharti

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button