लाइफस्टाइल

Fertilizers For Rose Plants : अगर नहीं आ रहा गुलाब के पौधे में फूल, डाल दें ये 3 खाद, फूलों से सालोंभर रहेंगे हरे भरे

क्या आपको पता है कि गुलाब एक ऐसा पौधा है, जिसमें सालों भर फूल आते रहते हैं, लेकिन इसके लिए इसका सही पोषण का होना बेहद जरुरी होता है। आइए जानते है कि गुलाब के पौधों में ऐसा कौन सा खाद डालें, जिससे कुछ ही दिनों में फूल लदकर खिलता रहें।

Fertilizers For Rose Plants : जानिए गुलाब का सीक्रेट, एक ट्रिक से आएंगे ढेर सारे फूल

क्या आपको पता है कि गुलाब एक ऐसा पौधा है, जिसमें सालों भर फूल आते रहते हैं, लेकिन इसके लिए इसका सही पोषण का होना बेहद जरुरी होता है। आइए जानते है कि गुलाब के पौधों में ऐसा कौन सा खाद डालें, जिससे कुछ ही दिनों में फूल लदकर खिलता रहें।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Buy Plants Online! 🌿 | Proven Winners Direct™️ (@provenwinnersdirect)

We’re now on WhatsApp. Click to join

क्वीन ऑफ फ्लावर –

वैसे तो गुलाब को क्वीन ऑफ फ्लावर भी कहा जाता है और साथ ही यह प्यार का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में यह फूल यदि बगीचे में खिल जाते है तो पूरे गार्डन में रौनक सी आ जाती है। इसके रंग से लेकर इसकी खुशबू तक सबका मन मोह लेता है।  ऐसे में फिर जब आपके घर में गुलाब के पौधे लगे हो और उसमें  फूल ना आए तो यह एक चिंता का सबब बन जाता है कई बार तो लोग इसमें केमिकल भी डालते हैं, लेकिन फिर भी इससे ज्यादा फायदा नही दिखता है। आइए जानते है कि गुलाब के पौधों में ऐसा कौन सा खाद डालना चाहिए कि जिससे कुछ ही दिनों में गुलाब के हर पौधों में ढ़ेर सारे फूल खिलें। इसके लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है।

 

Read More: जानिए इस साल कब खुलेगें बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें क्या है सही तिथि और मुहूर्त: Badrinath Dham Yatra 2024

गुलाब की देखभाल के लिए जरुरी बातें –

अक्सर गुलाब की देखभाल के लिए उनका पोषण का ध्‍यान रखना सबसे जरूरी काम हो जाता है। खासकर इन पौधों में जितनी अच्‍छी इसकी मिट्टी होगी पैदावार भी उतना ही अच्‍छा होता है, ऐसे में खाद की भूमिका अहम हो जाती है।

अगर आप घर में गुलाब के पौधे लगाना चाहते हैं या आपके घर में पहले से ही गुलाब के पौधे है, लेकिन उनके फूल नहीं खिल रहे हैं तो आप इन खाद को घर लाएं और सही तरीके से पौधों की जड़ों में डालना चाहिए।

वैसे तो गुलाब के पौधे को सबसे ज्यादा धूप की जरूरत होती है। ऐसे में आप गमले को खुली जगह पर रखें और इस बात का ध्यान रखे  कि गुलाब के गमले तक धूप की रोशनी पूरी तरह से पड़ रही हो और साथ ही इस बात का ध्यान रखें कम से कम गुलाब के पौधों  को 6 घंटे धूप की जरूरत होती है।

यदि गुलाब के पौधों में सारी पोषण के बावजूद फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसके लिए आप सरसों की खली यूज किया जा सकता हैं। यह आपको आसानी से मार्केट में मिल जाती है। इसको इस्तेमाल करने के लिए इसे सबसे पहले 3-4 दिनों के लिए पानी में भिगोकर रखना होता है। फिर इसे 1:1 के अनुपात में पानी में घोलकर हर तीसरे दिन गुलाब के पौधों की जड़ों में डाल दें। इस तरह से 15 दिन लगातार यह करने के बाद एक हफ्ते तक इसे ना डालें। यह पेड़ की ग्रोथ और फूलों की पैदावार को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होता है।

यदि आपने नए-नए गुलाब के पौधे लगा रहे हैं, तो इसमें हर दूसरे दिन ही पानी देना चाहिए। वहीं, जब पौधे बड़े हो जाए तो हफ्ते में एक बार पानी देना होता है। इस बात का ध्यान रखें कि गमले में ड्रेनेज होल बने हो, ताकि मिट्टी में जरूरत अनुसार नमी रहें। 

इन तीनों मैक्रोन्यूट्रिएंट्स के अलावा गुलाब के पौधों को आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि की भी जरूरत पड़ती है। इसके लिए बेहतर होगा कि आप ऑर्गेनिक खाद का इस्‍तेमाल करना चाहिए। अब बात आती है कि उचित मात्रा में इन तीन प्रमुख मैक्रोन्यूट्रिएंट्स को खाद के रूप में पौधों की जड़ों में डालना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button