लाइफस्टाइल

Face Roller : कोसों दूर चला जाएगा बुढ़ापा, मिलेगी दाग-धब्बों और झुर्रियों से निजात! फेस रोलर का करें यूज

फेशियल ट्रीटमेंट्स के लिए कई तरह की चीजें आज इस्तेमाल में लाई जाती हैं। इन्हीं में से एक फेस रोलर होता है। अगर आप भी चेहरे के पिंपल्स और झुर्रियों से तंग हो गए हैं तो ये आपके लिए बड़े फायदे की चीज हो सकती है।

Face Roller : चेहरे को जवां और खूबसूरत बना देगा, चेहरे पर करें सही रोलर का इस्तेमाल

फेशियल ट्रीटमेंट्स के लिए कई तरह की चीजें आज इस्तेमाल में लाई जाती हैं। इन्हीं में से एक फेस रोलर होता है। अगर आप भी चेहरे के पिंपल्स और झुर्रियों से तंग हो गए हैं तो ये आपके लिए बड़े फायदे की चीज हो सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

चेहरे के लिए फेस रोलर का उपयोग –

वैसे तो आज मार्केट में कई ब्यूटी टूल्स मौजूद हो चुके हैं। और इनमें से एक फेस रोलर का भी नाम शामिल है और साथ ही इसके इस्तेमाल ग्लोइंग और यंग स्किन पाने के लिए काफी चलन में भी है। वैसे तो इसका खास यूज अच्छी फेस मसाज के लिए किया जाता है, जिससे एंटी-एजिंग के फायदे मिलते हैं और ये आपकी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता देता है, जिससे चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और एक्ने की प्रॉब्लम से निजात मिल सकती है। ऐसे में अगर आप भी इसके फायदे और इसे यूज करने का सही तरीका नहीं जानते हैं तो जानिए सही तरीका

‘फेस रोलर’ क्या होता है –

यह एक ब्यूटी टूल होता है और इसका इस्तेमाल आप अपनी स्किन, गर्दन आदि को मसाज करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से उस हिस्से पर ब्लड फ्लो बढ़ जाता है। अगर चेहरे पर फाइन लाइंस की समस्या हो या कील-मुंहासे, ये हर तरह के स्किन को बेनिफिट्स पहुंचाता है। और इसका इस्तेमाल हर तरह के स्किन वाले लोग भी आराम से कर सकते हैं।

Read more:- skincare Tips: आइस क्यूब या फिर ठंडा पानी, आपकी स्किन के लिए क्या है फायदेमंद

कैसे करें फेस रोलर का यूज –

इसे यूज करने से पहले आपको इसे थोड़ी देर ठंडे पानी में रखना चाहिए। इसके बाद चेहरे पर कोई फेशियल ऑयल, क्रीम या सीरम लगाकर गले से ऊपर की दिशा में रोल की तरह से मसाज करते रहना चाहिए। इसे चेहरे पर अपवर्ड डायरेक्शन में यूज करने से ही झुर्रियों से निजात पाने में मदद मिलती है। साथ ही माथे पर आने वाली फाइन लाइंस के लिए इसे 5 मिनट रोजाना माथे पर भी यूज कर सकते है। अगर आप आंखों के लिए यूज करना चाहती हैं, तो छोटा रोलर का इस्तेमाल करें।

फेस रोलर के फायदे –

फेस रोलर तो फेस की फीकीनेस को दूर करता है और साथ ही ब्लड वेसल्स में खून का बहाव बढ़ जाता है। स्किन को स्मूथ बनाता है। और साइनस में भी ये मददगार साबित होता है। स्किन को टाइट करता है और मांसपेशियों को भी रिलैक्स कर देता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button