लाइफस्टाइल

अगर आप भी फ्यूचर में अपने एक्स से रखना चाहते हैं दोस्ती, तो ध्यान रखें ये बातें

जाने कितना सही है एक्स से रिश्ता रखना


आपने अपने आसपास या दोस्तों में देखा होगा की कई बार उनका रिश्ता टूट जाने के बाद भी वो लोग अलग नहीं होते. वो लोग फ्यूचर में आपस में दोस्त बने रहना चाहते हैं. लेकिन अपने एक्स प्रेमी या पति-पत्नी से दोस्ती रखना कहां तक और कितना सही हो सकता है. यह सवाल आपके मन में भी जरूर आता होगा. क्योकि आपने देखा और महसूस भी किया होगा कि प्यार और शादी दो ऐसे रिश्ते होते हैं, जिसमें लोग एक दूसरे के साथ बहुत ज्यादा भावनात्मक रुप से जुड़े देते है. इस लिए किसी भी व्यक्ति के लिए अपने एक्स से दोस्ती का रिश्ता रखना इतना आसान नहीं होता. लेकिन अगर आप फिर भी अपने ब्रेकअप या शादी टूटने के बाद भी अपने एक्स से दोस्ती रखना चाहते है. तो आपको ये कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए.

एक-दूसरे से निर्भरता कम करना: अगर आप अपने ब्रेकअप या शादी टूटने के बाद भी अपने एक्स से दोस्ती रखना चाहते है. तो आपको ये बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए कि अब और पहले में बहुत ज्यादा फर्क है. हमेशा यह याद रखना चाहिए कि अब आप दोनों सिर्फ दोस्त है. साथ ही साथ आपको एक-दूसरे के ऊपर से अपनी निर्भरता को भी कम करना चाहिए. यानि आप दोनों एक दूसरे के बारे में जाने की एक दूसरे को बार-बार कॉल या मैसेज करेंगे, तो इससे आप दोनों इमोशनली कनेक्ट हो जायेगे. जिसके कारण आप दोनों दूसरे रिश्ते में आगे नहीं बढ़ पाएंगे. इसलिए एक- दूसरे पर कम निर्भर रहें.

और पढ़ें: कंधों के स्ट्रेस का कारण बन सकता है लम्बे समय तक लैपटॉप और कंप्यूटर का यूज़, बचने के लिए रोजाना करें ये 3 स्ट्रेचिंग

be vocal about things you like

एक दूसरे की निजी जिंदगी ने ताक-झाक न करें: अगर आप अपने ब्रेकअप या शादी टूटने के बाद भी अपने एक्स से जुड़े हुए है. तो आपको इस बात से कोई मतलब नहीं होना चाहिए कि आपका एक्स किसी और के साथ मूवऑन कर रहा है या फिर उसकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है. अगर आपका एक्स आपसे अपनी बातें शेयर नहीं कर रहा है. तो भी आप उससे इसके लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. क्योंकि दोस्ती की अपनी एक सीमा होती है.

इमोशनली कनेक्ट नहीं रहना चाहिए: भले ही आपका अपने एक्स से रिश्ता किसी भी चीज को ले कर टूटा हो, लेकिन आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि अब आप दोनों सिर्फ दोस्त हैं. अगर आपको अभी भी अपने एक्स की हर बात से फर्क पड़ता है, तो इसका साफ मतलब है कि अभी भी आप उससे पूरी तरह से अलग नहीं हो पाए हैं. और अगर आप दोनों दोबारा से रिलेशन में आते हैं. तो आपको रिलेशन में जाने से पहले एक बार जरुर सोचना चाहिए क्योंकि हो सकता है. रिलेशन में जाने के बाद फिर से प्रॉबलम्स आए और उसके बाद आप दोनों दोस्त भी न रह पाएं.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button