लाइफस्टाइल

Diwali Shopping: दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये मार्केट

दिवाली आने वाली है इस मौके पर दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में तैयारियां शुरू हो गई है। दिवाली के लिए दिल्ली एनसीआर की दुकानें सज गई है दुकानों को लाइट, पठाखे, मिठाइयां और सजावटी सामानो से भर दिया गया है।

Diwali Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग की जगह एक्स्प्लोर करें दिल्ली के मार्केट, जमकर करें दिवाली की खरीददारी 


दिवाली आने वाली है इस मौके पर दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में तैयारियां शुरू हो गई है। दिवाली के लिए दिल्ली एनसीआर की दुकानें सज गई है दुकानों को लाइट, पठाखे, मिठाइयां और सजावटी सामानो से भर दिया गया है। वैसे तो आजकल अधिकतर लोग आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है लेकिन दिल्ली की कुछ मार्केट जिसे दिवाली के समय ज़रूर एक्स्प्लोर करना चाहिए। आइए आपको बताते है दिल्ली और एनसीआर के खास मार्केट के बारे में। 

सरोजिनी नगर मार्केट 

दिल्ली की सबसे बड़ी और फेमस मार्केट में से एक है सरोजिनी मार्केट। दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट दिवाली की शॉपिंग के लिए काफी अच्छा है। यहां आपको शानदार लाइट्स, तोरन, फ्लावर्स, कपड़े और डेकोरेटिव आइटम्स की भरमार मिलेगी। हां एक बात का ध्यान रखें कि सरोजिनी नगर में जमकर बार्गेनिंग भी होती है। अगर आपको दिवाली के लिए बहुत सारी शॉपिंग करनी हो तो आपको यहां बार्गेनिंग करके सस्ते में समान मिल जाएगा।  

Read More: Online Shopping Fraud: त्योहारों के सीजन में कर रहे है ऑनलाइन शॉपिंग तो रहे अलर्ट, हो सकता है नुकसान

करोल बाग़ मार्केट 

दिल्ली का करोल बाग मार्केट भी काफी फेमस है। कपड़े हो या सजावट का समान आपको यहां सबकुछ सस्ते में मिल जाएगा। यहां आपको दिवाली की शॉपिंग का हर आइटम मिल जाएगा। करोल बाग मार्केट काफी हद तक होल सेल मार्केट जैसा है इसलिए यहां सामानों की कीमत दूसरी मार्केटों से कम होती है। करोल बाग में पटाखे, लाइट्स और दिवाली रंगोली से लेकर हर आइटम मिल जाएगा। दिवाली के समय आप यहां ज़रूर जाए। 

चाँदनी चौक मार्केट 

चाँदनी चौक की मार्केट दिल्ली की सबसे पुरानी और बहुत फेमस मार्केट है। अगर आपको दिवाली की सस्ती और किफायती शॉपिंग करनी है तो आप चांदनी चौक की दरीबा कलां मार्केट जा सकते हैं। यहां होम डेकोर के बहुत सारे सामान आसानी से मिल जाएंगे। इस मार्केट में आप मोलभाव जरूर कर लें। 

भागीरथ मार्केट 

चाँदनी चौक से थोड़ा आगे भागीरथ पैलेस है जहां आपको दिवाली डेकोरेशन के लगभग सभी समान मिल जाएंगे। यहां से आप दिवाली की शॉपिंग कर सकते हैं। इस मार्केट में दिवाली की झालर, लाइट्स, बंदनवार, झूमर, लैंप्स, मोमबत्तियां, रंगोली और डेकोरेशन के सभी आइट्म आसानी से मिल जाएंगे। भागीरथ मार्केट इलेक्ट्रिक मार्केट के नाम से फेमस है। 

अट्टा मार्केट 

ये मार्केट नोएडा के सेक्टर 18 में है और किफायती भी है। यहां रंगोली कलर्स, पेंटिंग्स, लाइट्स और घर को सजाने के लिए खूबसूरत आइटम्स काफी कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। अट्टा के पीछे इंदिरा मार्केट भी है जहां से आप सस्ते में दिवाली की शॉपिंग कर सकते हैं। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button