लाइफस्टाइल

Destination Wedding In Monsoon: मानसून में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये जगहे हैं बेस्ट, बरसात में यहां का नजारा होता है बेहद शानदार

कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनकी शादी की तारिख मानसून के मौसम में पड़ रही होती है। ऐसे में शादी के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है। तो यहां हम आपको भारत की परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग की जगहों के बारे में बताते हैं।

Destination Wedding In Mansoon: अगर आप भी अपने शादी को बनाना चाहते है यादगार, तो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इन जगहों का करें चुनाव


Destination Wedding In Mansoon: डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड पिछले कुछ सालों से बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। पहले जहां ये सेलिब्रिटीज तक ही सीमित था, वहीं अब इसे आम लोग भी फॉलो कर रहे हैं। हालांकि डेस्टिनेशन वेडिंग में कई सारी चीजों का ख्याल रखना पड़ता है और अगर कहीं आपकी शादी मानसून सीजन में हो रही है, तो और बड़ा कंसर्न होता है। अगर आप भी अपने शादी के पल को खास बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाह रहे हैं, तो भारत की ये जगहें हैं एकदम बेस्ट।

मानसून में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जगहें

कोवलम

केरल की हरियाली दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन मानसून के दौरान यहां के नजारे और ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं। हरियाली के अलावा यहां के बीचेज भी देखने लायक हैं। वैसे तो केरल की ज्यादातर जगहें घूमने लायक हैं, लेकिन कोवलम की बात ही अलग है। यहां डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग हर किसी के लिए यादगार रहेगी। बीच के किनारे या हाउसबोट में वेडिंग और उसके फंक्शन्स सेलिब्रेट करने का आइडिया बेस्ट रहेगा।

गोवा

सर्दियों में तो गोवा की प्लानिंग बेस्ट है ही, लेकिन मानसून के दौरान भी यहां की खूबसूरती अपने चरम पर होती है, जो वेकेशन हो या डेस्टिनेशन वेडिंग हर एक को बना देगी शानदार। डेस्टिनेशन वेडिंग में गोवा सबसे टॉप पर होता है। बीच किनारे एक-दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा…बिल्कुल किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है। लाइट म्यूजिक, लोकल फूड्स वेडिंग को और ज्यादा हैपनिंग बनाने का काम करते हैं।

खजुराहो

मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो भी मानसून सीजन में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी अच्छी जगह है। बारिश में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है, जिसमें आप कंफर्टेबल रहते हुए शादी के हर एक फंक्शन को कर सकते हैं एन्जॉय। मंदिर से लेकर होटल्स तक ढेरों ऑप्शन्स हैं शादी के पल को खास बनाने के लिए।

Read More: अगर कर रहें हैं डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान, तो जान लीजिए उत्तराखंड की ये खास जगहें: Uttarakhand wedding destination

उदयपुर

उदयपुर रॉयल वेडिंग के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन है। हालांकि यहां डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग जेब पर थोड़ी भारी पड़ सकती है, लेकिन आप अपने हर एक मोमेंट को एन्जॉय करेंगे इसकी पूरी गारंटी है। उदयपुर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक का फेवरेट डेस्टिनेशन है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button