लाइफस्टाइल

Dating Ideas: पहली डेट पर जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, सिर्फ आपका होकर रहेगा पार्टनर

Dating Ideas: अगर आप भी किसी को डेट पर लेकर जाने वाले हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप उन्हें ले जाते समय किन बातों का ध्यान रख सकते हैं ताकि पार्टनर आप से खुश हो जाए।

Dating Ideas: डेट पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, आपके बहुत काम आएंगे ये टिप्स

कपल के लिए डेट बहुत खास पल होता है और जब आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं, तो मन में ढेरों सवाल होते हैं। जब आप किसी शख्स के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं, तो उसके बारे में जानना और अपने बारे में बताना बेहद जरूरी होता है। डेट के दौरान दोनों एक-दूसरे के नेचर से काफी परिचित हो सकते हैं। आइए जानते हैं, डेट को यादगार बनाने के लिए आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। ताकि आपका पार्टनर खुश हो सके।

कैंडल लाइट डिनर का बनाएं प्लान

इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ एक कैंडल लाइट डिनर का प्लान बना सकते हैं। कई रेस्टोरेंट पर कुछ खास तरीके का कैंडल लाइट डिनर होता है। आप गूगल पर जानकारी लेकर जा सकते हैं। कैंडल लाइट डिनर में कुछ खास चीजें शामिल करें जो आपके साथी की पसंदीदा हैं। आप केक भी काट सकते हैं।

बेस्ट गिफ्ट

इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप अपने साथी को उस चीज का उपहार दे सकते हैं जिसकी उसे लंबे समय से आवश्यकता थी या जो उसे बहुत पसंद हो। आपका साथी हमेशा इस गिफ्ट को अपने साथ रखेगा या रखेगी और इस गिफ्ट को देखकर उसे हमेशा आपकी याद आएगी।

लॉन्ग ड्राइव

यदि आप अपने साथी के साथ समय बिताना चाहते हैं तो आप उन्हें एक लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं। इस समय आप बहुत कुछ बातें कर सकते हैं और इससे आपका मन भी ताजगी से भर जाएगा। पार्टनर इस समय को पूरे जीवन के लिए याद करेगा।

Read More:- Valentine Day Special Cake: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के लिए बनाएं हार्ट शेप का रेड वेलवेट केक, रिश्तों में घुल जाएगा मिठास

ट्रैवेल का बनाएं प्लान

इस खास पल को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ एक खास यात्रा प्लान कर सकते हैं। अगर पार्टनर लंबे समय से कहीं जाना चाहता है, तो आप कई अच्छी जगह जाने का प्लान बना सकते हैं। दुनिया भर में कई ऐसे जगहें हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

पार्टनर को भी दें बोलने का मौका

डेटिंग के दौरान कई लोग खुद ही ज्यादा बोलने लगते हैं, पार्टनर को बोलने मौका नहीं देते। यह गलती करने से बचें। डेट पर आप अपने बारे में भी बताएं और पार्टनर के बारे में भी जानने की कोशिश करें। जिससे साथी के साथ आपका तालमेल बढ़ सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

दिखावा न करें

अक्सर लोग अपने पार्टनर को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते और इस चक्कर में अपने बारे में बढ़ा चढ़ाकर बोलने लगते हैं। पहली ही मुलाकात में दिखावा करने से बचें। हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि आप अपने बारे में पार्टनर को सच बताएं, जो आप असल जिंदगी में हैं। इससे आप दोनों के बीच ईमानदारी बनी रहेगी।

नर्वस न रहें

पहली डेट पर अक्सर लोग काफी नर्वस हो जाते हैं। ऐसे में वे इस खास पल को एंजॉय नहीं कर पाते। आप अपने पार्टनर को ये अहसास दिलाएं कि आप हर लम्हे को एंजॉय कर रहे हैं।

कमियां न निकालें

हर किसी की आदतें एक जैसी नहीं होती, काफी सारी आदतें अलग होती हैं। डेट के दौरान एक-दूसरी की कमियां निकालने से बचें। एक-दूसरे की अच्छाईयों पर फोकस करने की कोशिश करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button