Curry Leaves Benefits For Skin: करी पत्ते के पानी से पाएं बेदाग त्वचा, कील-मुहांसों की समस्या से भी छुटकारा दिलाएगा ये पत्ता, जानें और क्या-क्या हैं इसके फायदे
Curry Leaves Benefits For Skin: करी पत्ता सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि स्किन का हाल भी सुधार देता है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे स्किन पर इन करी पत्तों को लगाया जा सकता है, साथ ही ये पत्ते स्किन पर अलग-अलग तरह से असर भी दिखाते हैं।
Curry Leaves Benefits For Skin: ग्लोइंग त्वचा पाना है तो रोजाना इस तरह से करें करी पत्ते का इस्तेमाल, कभी नहीं डल होगी स्किन
खाने में लगाया गया करी पत्ते का तड़का स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। लेकिन, करी पत्ता सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि स्किन का हाल भी सुधार देता है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे स्किन पर इन करी पत्तों (Curry Leaves) को लगाया जा सकता है, साथ ही ये पत्ते स्किन पर अलग-अलग तरह से असर भी दिखाते हैं। आपको बता दें कि करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होता है। करी पत्ते में मौजूद ये गुण आपकी स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाने के साथ दाग धब्बों को भी कम करते हैं।
ये शरीर से हानिकारक टॉक्सिंस को बाहर निकालकर इसे नेचुरली ग्लोइंग बनाते हैं। करी पत्ते में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो स्किन को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखते हैं। इनसे फेस पैक (Face Pack) बनाया जा सकता है, स्क्रब बनता है और टोनर भी तैयार किया जा सकता है। आजकल कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी करी पत्तों का इस्तेमाल किया जाना शुरू हो गया है। आइए जानें त्वचा की देखभाल और निखार के लिए करी पत्तों को कैसे स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है।
स्किन के लिए Curry Leaves के फायदे
कील-मुहांसों से दिलाए छुटकारा
आमतौर पर पिंपल्स की समस्या ऑयली स्किन वालों को होती है। ऐसे में करी पत्ता आपकी स्किन से एक्सट्रा ऑयल को कम करने और पोर्स को खोलने में मदद करता है। कई बार पोर्स में जमा गंदगी आपकी स्किन का निखार कम कर सकती है। इससे आपके मुहांसे, दाने और दाग-धब्बों की समस्या दूर हो सकती है। ऑयली स्किन के लिए आप करी पत्ता और हल्दी पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप कुछ करी पत्ता, एख चुटकी हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन वाले हिस्से में लगाएं। फिर आधे घंटे तक इसे सूखने दें और पानी से चेहरा साफ करने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।
Read More:- Dry Skin Care: क्या गर्मी में आपके भी चेहरे से छूट रही है पपड़ी? इन घरेलू उपायों से स्किन को बनाएं चमकदार
स्किन इंफेक्शन से मिल जाता है निजात
कई लोगों के चेहरे पर कई तरह केदाग-धब्बे और रैशेज की समस्या होती है। इन सभी कारणों से उनकी स्किन बेजान और रफ नजर आती है। ये स्किन इंफेक्शन से जुड़ी परेशानी हो सकती है। इसे दूर करने के लिए आप करी पत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं। करी पत्ता में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स आपकी स्किन को खूबसूरत बनाते हैं। इसके लिए आप करी पत्ता और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले करी पत्ता को बारीक पीस लें और उसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इस पेस्ट में एक चम्मच गुलाब जल और ऑलिव ऑयल मिला लें। फिर इस फेसपैक को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इससे स्किन स्मूथ औक ग्लोइंग नजर आ सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
एंटी एजिंग
एजिंग साइन्स आपकी चेहरे की खूबसूरती को समय से पहले खराब कर सकते हैं। ऐसे में करी पत्ता में पाए जाने वाले जिंक, मैंगनीज और विटामिन बी आपकी स्किन को पोषण प्रदान करते हैं और उन्हें खूबसूरत बनाते हैं। इसके लिए आप करी पत्ता, नींबू और दही फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन की झुर्रियां दूर हो सकती है। इसके लिए आप करी पत्ता पेस्ट तैयार कर लें। फिर उसमें दो चम्मच दही और कुछ बूंदें नींबू की मिला लें। इस पैक को स्किन पर लगाकर 15 मिनट रहने दें। फिर इसे पानी से धो लें। इससे स्किन खूबसूरत और जवां नजर आती है।
करी पत्ते के पानी से पाएं बेदाग त्वचा
करी पत्ते के पानी से भी आप बेदाग निखरी त्वचा पा सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास पानी में करी पत्ता उबाल लें। इसके बाद जब पानी ठंडा हो जाए तो इससे चेहरा धो लें। आप चाहें तो इस पानी को आप टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना फेस वॉश करने के बाद आप इस टोनर का इस्तेमाल करें। इससे आप पूरे दिन फ्रेश महसूस करेंगे। वहीं आप बेसन और नींबू के साथ मिलाकर इसका फेस पैक भी बना सकते हैं। 20 मिनट के लिए आप इस फेस पैक का रोज इस्तेमाल करें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com