Curd For Skin : आपकी स्किन के लिए वरदान है दही, चेहरे पर सीधे दही का इस्तेमाल करना स्किन के लिए सही होता है या नहीं? जानें लगाने के तरीके और इसके फायदे
आजकल सभी लोग खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं, ऐसे में कई लोग दही को अपने चेहरे पर लगाते हैं, लेकिन चेहरे पर सीधे दही का इस्तेमाल करते समय इन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Curd For Skin : चेहरे पर आएगा निखार, त्वचा होगी क्लीन एंड क्लीयर,बस चेहरे पर दही लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
आजकल सभी लोग खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं, ऐसे में कई लोग दही को अपने चेहरे पर लगाते हैं, लेकिन चेहरे पर सीधे दही का इस्तेमाल करते समय इन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
दही में क्या पाया जाता है –
आपको बताते है कि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। दही की मदद से आप चेहरे की डेड स्किन को आसानी से हटा सकते हैं। यही नहीं दही का इस्तेमाल कर आप त्वचा की सूजन और पिंपल्स को कम किया जा सकता हैं। लेकिन कई लोग दही का सीधा इस्तेमाल करना चेहरे के लिए सही होता है या नहीं इसके बारे में विस्तार से जानते है।
दही का करें ऐसे इस्तेमाल –
वैसे तो दही को त्वचा पर आप सीधे लगा सकते हैं, लेकिन जिन लोगों की स्किन संवेदनशील होती है, उन लोगों को इसका इस्तेमाल करने से थोड़ी परेशानी हो सकती है। दही त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता है, वहीं सूजन और लालिमा को कम करने में भी मदद करता है। इसलिए दही का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं, यही नहीं इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम हो जाती है, और दाग धब्बे भी दूर होने लगते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
स्किन पर दही लगाने का फायदा –
पिंपल हटाने में होता है उपयोगी –
दही में विटामिन सी पाया जाता है जो एक्ने और पिंपल्स की प्रॉब्लम को कम करने में मदद करता है। इससे सूजन से भी राहत मिलती है जिससे पिंपल जल्दी ठीक होने लगते हैं।
स्किन की डीप क्लीनिंग –
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को गहराई से साफ करता है और चमकदार बनाता है। साथ ही सनबर्न या पिगमेंटेशन के कारण मुरझाई स्किन पर दही लगाने से खोया हुआ निखार वापस आ सकता है। दही स्किन को मॉइस्चराइजर करने का बेस्ट सोर्स माना जाता है,साथ ही यह रूखी और बेजान स्किन को दही नमी पहुंचाकर नई जान डाल देता है।
एजिंग को करे स्लो –
दही में मौजूद गुड फैट स्किन से एजिंग के निशान और झुर्रियों को कम करने के भी काम आता है।
दही लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान –
चेहरे पर दही लगाते समय सादे दही का ही चयन करें।
इस बात का ध्यान रखें कि दही ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए।
दही को चेहरे पर लगाने के साथ आप गर्दन पर भी लगा सकते हैं, लेकिन इसे लगाते वक्त पतली परत रखें। ज्यादा गाढ़ी दही त्वचा संबंधित परेशानियां कर सकता है।
दही को 15 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं लगना चाहिए। 15 मिनट के बाद आप इसे ठंडे पानी से धो सकते हैं,और दही लगाने के बाद आप मॉइश्चराइजर भी लगा सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com