लाइफस्टाइल

ध्‍यान रखे इन बातों का कहीं दिवाली की सफाई में सेहत खराब ना हो जाए

दीवाली आने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे है। दीवाली से पहले घर की सफाई का बहुत सारा काम होता है। कुछ लोग शायद बीते संडे ही दीवाली की सफाई कर चुके होंगे। मगर कुछ शायद आज या कल में करने वाले होगे। दीवाली के त्योहार के दिन हम घर का एक- एक कोने को चमका देते है। घर से सारी गंदगी साफ कर देते है। साफ करने से घर में एक अच्छा माहौल बनता है। साथ ही सकारात्मक सोच भी आती है। अगर घर साफ होगा तो सब की सेहत भी सही रहेगी। मगर जब हम घर या ऑफिस की सफाई करते है, तो अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते। क्या कभी आप ने सोचा है, सफाई करना आपकी सेहत के लिए कितना बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

 सफाई
घर की सफाई

यहाँ पढ़ें : पांच तरीके जो आपको बना सकते है बेहतर दोस्त

आइए जाने कैसे अपनी सेहत के लिए खतरा है, सफाई करना :-

  • हम जब भी घर की सफाई करते है, तो अकसर फिनाइल या फिर ब्‍लीच का इस्तेमाल करते हैं। ब्‍लीच या फिनाइल से घर का कोना-कोना चमक तो जाता है, मगर कई बार ये ही हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकती है। दरअसल, फिनाइल या ब्‍लीच में इस्तेमाल किए जाने वाले कैमिकल हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। कैमिकल आप को या आप के परिवार में किसी और सदस्य को बीमार कर सकते हैं। जिससे सांस, पेट, लीवर, किडनी से जुड़ी की तकलीफें हो सकती हैं।
  • अगर आप भी हफ्ते भर कपड़े इकट्ठे करते रहते हैं और संडे के दिन ही सारे कपड़े एक साथ धोते हैं। तो आप को थोड़ा सावधान होने की जरूरत है। हम अकसर कपड़ों को जल्दी सुखाने के चक्कर में  घर के अंदर ही सूखने के लिए डाल देते हैं। जिससे कपड़े और उनसे होने वाली नमी घर की हवा को और भी नम कर देती है। इससे  सांस संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं।
  • दीवाली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने घरों में नया पेंट करवाते  हैं। वहीं पेंट में कई तरह के हानिकारक कैमिकल मौजूद होते हैं। जो कई तरह की शारीरिक परेशानियां पैदा कर सकते हैं और यह कैमिकल ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों पर बेहद बुरा असर डालते हैं। इसलिए पेंट करवाते समय ध्यान रखें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button