लाइफस्टाइल

Chocolate Face Packs : धूल-धूप और प्रदूषण ने छीन ली है आपके चेहरे की रौनक? ट्राई करें ये आसान होममेड चॉकलेट फेस पैक

गर्मियों में सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। अक्सर त्वचा धूप-धूल और मिट्टी की वजह से कई समस्याओं का शिकार हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि स्किन से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने के लिए सही उपाय किया जाए। ऐसे में अगर आप भी ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन चाहते हैं तो ये होममेड डार्क चॉकलेट मास्क ट्राई कर सकते हैं।

Chocolate Face Packs : दाग-धब्बों ने छीन लिया है त्वचा का निखार,डार्क  चॉकलेट लगाए फेस पर 15 मिनट में मिलेगा दमकता चेहरा

गर्मियों में सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। अक्सर त्वचा धूप-धूल और मिट्टी की वजह से कई समस्याओं का शिकार हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि स्किन से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने के लिए सही उपाय किया जाए। ऐसे में  अगर आप भी ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन चाहते हैं तो ये होममेड डार्क  चॉकलेट मास्क ट्राई कर सकते हैं।

गर्मी का असर आपके चेहरे पर होता है नुकसानदायक –

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप की वजह से हमारी सेहत और त्वचा दोनों पर काफी असर पड़ता है। ये धूप-धूल और मिट्टी हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाता है, जिससे स्किन ड्राई, डल और बेजान सी हो जाती है। ऐसे में अगर आप इस मौसम अपनी त्वचा का ख्याल सही तरीके से नहीं रखेंगे तो आपकी स्किन अपनी नमी खो देती है। इसलिए अगर आप भी गर्मियों में अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो इन होममेड फेस पैक की मदद से निखरी खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं चॉकलेट से बनने वाले कुछ फेस मास्क के बारे में जो देगा आपको लाजवाब निखार और खूबसूरती देता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

डार्क चॉकलेट, शहद और दालचीनी का फेस पैक –

सबसे पहले इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच मेल्ट डार्क चॉकलेट में दो चुटकी दालचीनी पाउडर और आधा चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगा लें। फिर आधे घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें चेहरे पर तुरंत निखार आ जाता है।

Read More:- Summer Skin Care Tips For Men: गर्मियों में खराब हो सकती है पुरुषों की भी त्वचा, ऐसे रखें ख्याल

Cinnamon for skin 5

डार्क चॉकलेट और बनाना मास्क –

एक पके हुए केले को अच्छे से मैश करके इसमें एक चम्मच डार्क चॉकलेट को तब तक मिलाये जब तक कि ये अच्छी तरह से मिक्स नहीं हो जाती है। फिर मिक्स होने के बाद  इसे अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें,चेहरा निखर जाएगा।

shutterstock 129207920

डार्क चॉकलेट और ब्राउन शुगर मास्क –

दो चम्मच डार्क चॉकलेट में एक चम्मच ब्राउन शुगर अच्छी तरह से मिलाकर और फिर इसे फेस पर लगाएं और दस मिनट बाद इसे हल्के हाथों से रब करके सूखने के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह धो लेना चाहिए।

1683799831 facial

डार्क चॉकलेट और कॉफी मास्क –

दो चम्मच डार्क चॉकलेट में दो चम्मच कॉफी को अच्छे से मिक्स करें और अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और सूखने पर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

021cf53f88edb249eaac714864e426b1

डार्क चॉकलेट और कोकोनट मिल्क मास्क –

दो चम्मच डार्क चॉकलेट में एक चम्मच कोकोनट मिल्क को मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाएं और फिर थोड़ी देर तक मसाज करें और फिर सूखने के लिए छोड़ दें सूखने पर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।

shutterstock 387213145

डार्क चॉकलेट और ओटमील मास्क-

दो चम्मच डार्क चॉकलेट और एक चम्मच ओटमील को अच्छी तरह से मिला कर और अपने चेहरे पर लगाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद में इसे हाथों से रब करके कुछ देर सूखने दें। और फिर थोड़ा सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें।

5 diy chocolate face masks for glowing skin 1619603111 8502

डार्क चॉकलेट और एलोवेरा जेल मास्क –

इस फेस पैक को बनाने के लिए डार्क चॉकलेट और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में मिलाकर मिक्स करना होता है, और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लीजिए और फिर सूखने पर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button