Chikankari Outfit : चिकनकारी कुर्ती के साथ अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स, दिखगें बेहद खूबसूरत,देखकर लोग करेंगे तारीफ
आजकल गर्मियों के लिए चिकनकारी आउटफिट्स बेहद खूबसूरत और कंफर्टेबल होते है। आज के दौर में चिकनकारी कुर्ती हो, लहंगा या फिर पलाजो सेट मार्केट में इनकी काफी डिमांड देखने को मिल रहा है। बस चिकनकारी आउटफिट्स को कैरी करने का सही तरीका जानना जरूरी होता है।
Chikankari Outfit : चिकनकारी टॉप हो या कुर्ती आपको गर्मी के अहसास से भी रहेंगी दूर और साथ ही मिलेगा एलीगेंट लुक
आजकल गर्मियों के लिए चिकनकारी आउटफिट्स बेहद खूबसूरत और कंफर्टेबल होते है। आज के दौर में चिकनकारी कुर्ती हो, लहंगा या फिर पलाजो सेट मार्केट में इनकी काफी डिमांड देखने को मिल रहा है। बस चिकनकारी आउटफिट्स को कैरी करने का सही तरीका जानना जरूरी होता है।
चिकनकारी कुर्ती के साथ अपनाएं ये स्टाइल टिप्स
आज के फैशन के दौर में चिकनकारी आउटफिट्स का क्रेज ऐसा बढ़ा है कि पहले जहां इसे सिर्फ खास मौकों पर ही पहना जाता था, वहीं अब ऑफिस, कैजुअल आउटिंग, एयरपोर्ट और तो और पार्टी में भी बिंदास होकर पहना जा रहा है। चिकनकारी कुर्ती हो, लहंगा या टॉप या फिर पलाजो सेट मार्केट में इनकी काफी डिमांड बढ़ती ही जा रही है,जिसकी वजह से अब इनमें वैराइटी भी देखने को मिल रही है। आजकल तो अलग-अलग रंगों से लेकर इसके तरह-तरह के डिजाइन और फैब्रिक चिकनकारी को और ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। ये पहनने में बहुत ही ग्रेसफुल लगते हैं,और साथ ही आरामदायक भी होते हैं। चिकनकारी आउटफिट्स खूबसूरत और एलीगेंट लुक देते हैं लेकिन जरूरी हैं उन्हें सही तरीके से स्टाइल करना होता है।
Read More: Snacks Recipe: अगर शाम के नाश्ते में झटपट बनाना हो कोई पकवान, तो आज ही घर पर ट्राई करें ये रेसिपी
View this post on Instagram
चिकनकारी कुर्ता हो या टॉप, जानिए इनकी स्टाइलिंग करने का सही तरीका क्या है
चिकनकारी कुर्ती
चिकनकारी कुर्ती गर्मियों में गर्ल्स का फेवरेट आउटफिट्स का ऑप्शन होता है, लेकिन अगर आप इसे लेगिंग्स के साथ पेयर करती हैं, तो ये लुक को धांसू बनाने की जगह उसे बिगाड़ने का काम कर सकता है। इसलिए चिकनकारी कुर्ती पहनने के लिए ये टिप्स फॉलो कर सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
इसे स्टाइलिंग करने के खास टिप्स
- चिकनकारी कुर्ते के साथ पलाजो या धोती पैंट्स ट्राई कर सकती हैं, जो इन दिनों फैशन में भी है और कंफर्टेबल ऑप्शन भी माना जाता है।
- कुर्ते के कलर के हिसाब से इसे लाइट या डार्क जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
- इसके साथ गोल्डन की जगह सिल्वर ज्वेलरी पहनें, जो बहुत एलीगेंट लगती है,पर नेकलेस अवॉयड कर सकती है।
View this post on Instagram
चिकनकारी टॉप
चिकनकारी टॉप ऑफिस आउटफिट के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए भी अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। आप राउंड नेक फुल स्लीव, नूडल स्ट्रैप और कॉलर नेक वाले टॉप को अगर आप सही तरीके से स्टाइल करें, तो ये बहुत ही कम कंफर्ट के साथ आपको हटके लुक दे सकते हैं। इसलिए इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलों कर सकते है।
चिकनकारी टॉप को कैरी करने के स्टाइलिंग टिप्स
ये सारे ही तरह के टॉप जींस के साथ बेहद खूबसूरत दिखते हैं, लेकिन इन्हें आप जैगिंग्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
View this post on Instagram
जब पहनें व्हाइट चिकनकारी आउटफिट्स
अगर आपको व्हाइट कलर में चिकनकारी का काम सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है और गर्मियों के हिसाब से सफेद रंग बेस्ट भी माना जाता है। अगर आप व्हाइट कलर में चिकनकारी का कुछ पहन रही हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।
View this post on Instagram
व्हाइट चिकनकारी आउटफिट्स पहनने के कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स
- व्हाइट चिकनकारी आउटफिट्स के साथ बहुत ज्यादा प्रिंटेड या कलरफुल कपड़े पहनना अवॉयड कर सकते है।
- अगर आप चिकनकारी वर्क वाला प्रिंटेड कुर्ता पहन रही हैं, तो बॉटम सॉलिड कलर का पहनें।
- बहुत डार्क कलर में चिकनकारी का काम उभरकर नहीं आता है,इसलिए गर्मियों के लिए सॉफ्ट शेड्स बेस्ट होते हैं। आप इसके साथ इयररिंग्स या नेकलेस में किसी एक ही चीज को पहनें।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com