बारिश का मौसम अपने साथ प्यार और खुशियां लेकर आने के साथ साथ कई सारी बीमारियां भी लेकर आता है।इसलिए बारिश के मौसम में आपके लिए घर को साफ सुथरा रखना बेहद जरूरी है ताकि उमस और सीलन भरे मौसम में भी घर का वातावरण स्वच्छ बना रहे। इससे आप और आपके परिवार के लोग बरसात में होने वाली बिमारियों से बचे रहेंगे।आपने देखा होगा कि अक्सर लोगों को बरसात के मौसम में सर्दी, खांसी, फ्लू जैसी कई सारी बीमारियां हो जाती है। ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी होता है कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कैसे आप मानसून में अपना और अपने घर का ध्यान रख सकते है।
मानसून में कैसे रखें अपने घर का ध्यान
1. ये बात तो हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है कि बारिश के मौसम में जब भी हम बाहर जाते है तो हमारे पैरों की क्या हालत होती है। बाहर जाते ही हमारे पैरों की हालत काफी बुरी हो जाती है। इसलिए आपको बाहर से आते समय अपने पैरों को पाएदान पर या फिर किसी आसन पर अच्छी तरह पोछ कर ही अंदर आना चाहिए। ताकि बाहर की गंदगी अंदर न आ सकें।
2. बारिश के मौसम में एक ओर बड़ी समस्या है वो है दीमक। पानी के रिसाव और नमी के कारण अक्सर दीमक लग जाता है। ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी होता है आप अपने घर की अच्छे से देखभाल करें। इस मौसम में आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर की दीवारों पर सीलन न आए। साथ ही साथ समय- समय पर आपको टरमाइट और पेस्ट कंट्रोल करवाते रहना चाहिए।
3. अगर आप बारिश के मौसम में अपने कपड़ों को सुरक्षित रखना चाहते है तो इसके लिए आप कपूर और नीम का प्रयोग कर सकते हैं। आप अपने कपडों की अलमारी में कपूर रख सकते है। इससे आपके कपड़ों में बदबू नहीं आएगी और न ही आपके कपड़ों पर कीड़े लगेंगे।
4. बारिश के मौसम में पानी के जमाव से बचने के लिए सबसे पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके घर की नाली वगैरह में गंदगी न भरी हो। घर की नालियों में पत्ते इत्यादि जमा न हुए हो ताकि बरसात के मौसम में इनमें पानी जमा न हो।
5. बारिश के मौसम में सबसे बड़ी मुश्किल जो हमें होती है, वह है बदबू। इससे बचने के लिए आप अपने घर में रूम फ्रैशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही साथ बारिश के मौसम में अपने बाथरूम के टाइल्स को भी चेक कर लें कि वे सील्ड हैं या नहीं। खासकर अपार्टमेंट्स में।