लाइफस्टाइल

Best Books For Entrepreneurs: अगर आप भी करना चाहते हैं बिजनेस, जरूर पढ़ें इन किताबों को

कभी-कभी कुछ किताबों से मिलती है हमें राइट मोटिवेशन। दी गई किताबों में शामिल हैं सफलता प्राप्त करने के अनुभव!

Best Books For Entrepreneurs: हर एंटरप्रेन्योर के लिए बेस्ट है ये किताबें

Highlights

  • सही बुक्स हमें इंस्पिरेशन और मोटीवेशन देते हैं
  • एंटरप्रेन्योर बनने के लिए पैसे के साथ आयडियाज भी चाहिए
  • दिए गए बुक्स से मिल सकते हैं राइट कांसेप्ट व मैनेजमेंट टिप्स

Best Books For Entrepreneurs: लाइफ में हर दिन एक समान नहीं होता है। जीवन में उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं। ऐसे में कुछ लोगों की विश होती है कि वो अपना बिजनेस शुरू करें। ऐसे में कभी-कभी अनुभवी होने के बाद पैसे के अभाव में वो राइट डिसिजन नहीं ले पाते हैं। इस सिचुएशन में उन्हें प्रॉपर मोटिवेशन, इंसपिरेशन, नॉलेज और मैनेजमेंट की जरूरत होती है।

ऐसे में वे लोग या तो किसी कामयाब बिजनेस पर्सन के कांटैक्ट में जाकर टिप्स लें, या फिर किसी सफल और अनुभवी लेखक की बुक से प्रेरणा ले सकते हैं। बुक्स से बड़ी जानकारी और मित्र कहां मिलेंगे? आपकी इच्छा खुद की बिजनेस करने की है तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन किताबों के नाम लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपको मोटिवेशन और नये आइडियाज के साथ कांसेप्ट भी मिलने में हेल्प मिल सकती है।

कुछ चुनिंदा लेखकों की किताबें जिस पढ़कर आपको मिल सकती है मोटिवेशन

Call Me Ted: इस बुक को टेड टर्नर की आटोबॉयोग्राफी के बारे में जानते हैं। कुछ लोगों ने इस बुक को बिजनेस में सफल होने के लिए इंसिपिरेशन माना जाता है। इस बुक में बिजनेस में सक्सेस होने के कुछ डिफरेंट उपाय बताए हैं। उन्होंने इसके लिए सबसे पहले सेल्फ लाइफ स्टोरी को बेस बनाया है।

How To Win At The Sport Of Business: इस बुक के लेखक मार्क क्यूबन हैं। इस बुक में बताया गया है कि स्ट्रांग विल पॉवर हो तो सक्सेसफुल बिजनेस पर्सन बनने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है। लोगों का मानना है कि इस बुक को पढ़ने के बाद कांफिडेंस बुस्ट हो जाता है। इस बुक में बताया गया है कि कम्प्यूटर के कम नालेज होने के बावजूद कैसे उन्हें सफलता मिली।

Rich Dad Poor Dad: समझदार लोग इस बुक की टाइटिल से इसके कंटेंट और सार को समझ सकते हैं। यदि आप बिजनेस में सक्सेस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एक बार इस बुक को जरूर पढ़नी चाहिए। इस बुक में बताया गया है कि कैसे आप अपने बिजनेस या स्टार्ट अप को सक्सेसफुल बना सकते हैं। इस बुक के लेखक रॉबर्ट कियोस्की हैं। लेखक एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। आप इस बुक को पढ़ने के बाद पाएंगे कि कैसे राइटर ने ‘मैनेजमेंट’ पर फोकस किया है।

Read more: Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती 4 को, जानें भगवान महावीर की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें

Zero To One: आप इस बुक की टाइटिल से ही इस बुक की खासियत समझ सकते हैं। इस बुक में बताया गया है कि एक पर्सन अपनी लाइफ में किस प्रकार सक्सेसफुल बन जाता है। इस बुक में दी गई जानकारी को पढ़कर आपको फील हो सकता है कि शायद इससे सफलता प्राप्त हो जाए। इस बुक के भीतर बताया गया है कि जब बिजनेस में मुश्किल दौर आए तो उस समय किस प्रकार स्वयं को मोटिवेशन दिया जा सकता है। इस बुक का बहुत ही नाम है।

The 100$ Startup: इस नामी बुक को क्रिस गुइल्लेबी ने लिखा है। कहा जाता है कि हर एक बिजनेस पर्सन या स्टार्ट अप शुरू करने वाले लोगों को जरूर पढ़नी चाहिए। बिजनेस के दौरान हर पर्सन को फंड कलेक्ट करने की चिंता होती है। कुल मिलाकर इस बुक में कुछ स्पेशल आयडियाज दिए गए हैं जो कि आपको बताते हैं कि आप अपने स्टार्ट अप को कैसे शुरू कर सकते हैं। यदि आप नौकरीपेशा हैं या बिजनेस करते हैं तो भी इस बुक को एक बार अवश्य पढ़नी चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button