लाइफस्टाइल
हिजाब को रैम्प में पेश किया अनीशा हंसीबुन ने…
इस मॉडल युग में जहां जिन्स, टॉप, वन पिस का क्रेज आज की लड़कियों में बीच बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सिर को पूरी तरह ढकने के लिए हिजाब के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक में इसको बढावा दिया गया है।
इंडोनेशिया की डिजाइनर अनीशा हंसीबुन ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में हिजाब को रैम्प में प्रस्तुत किया है।
अनीशा के इस प्रस्तुति में डी जकार्ता नामक समृद्ध संस्कृतिक विविधता को दर्शाया है। इस अनूठी शैली में उसने विभिन्न रंगों का प्रयोग किया है।
अनीशा का यह प्रेरणा इंडोनेशिया की जातिया मोजाइक के द्वारा मिली थी और इसके साथ उसने यह अपना क्लेशन प्रस्तुत किया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in