लाइफस्टाइल

एक सर्वे कहता है, ज्‍यादातर लोग नहीं जानते प्‍यार का इजहार करना

एक सर्वे कहता है, ज्‍यादातर लोग नहीं जानते प्‍यार का इजहार करना


नहीं आता प्‍यार का इजहार करना

एक सर्वे कहता है, ज्‍यादातर लोग नहीं जानते प्‍यार का इजहार करना :- पहले तो प्यार होना ही मुश्किल होता है, लेकिन अगर प्‍यार हो भी जाए तो उस के बाद सब से बड़ी चिंता होती है कि अपने प्‍यार का इजहार कैसे किया जाए। वैसे तो हमारे बॉलीवुड की हिन्‍दी  फिल्मों में और दोस्‍तों के बहुत सारे तारीको से इस बात का कुछ ना कुछ सल्यूशन मिल ही जाता है। मगर आज हम आप को ऐसा कुछ बताने वाले जिससे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, ज्यादातर लोगों को अपने प्यार का इजहार करने का सही तरीका ही नहीं पता होता है।

हाल ही में एक मैच मेकिंग सर्विस साइट ने एक सर्वे के दौरान इस बात का पता लगाया है। दरअसल, भारतीय युवाओं की मानसिकता को समझने के लिए एक सर्वे किया गया था। सर्वे में जब भारतीय पुरुषों से पूछा गया कि क्या वे अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने में विश्वास रखते हैं? इस पर 91.6 फीसदी लोगों का जवाब हां रहा और वहीं  0.9 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में नहीं कहा, जबकि 7.5 फीसदी लोगों ने कहा, कर सकते हैं।

एक सर्वे कहता है, ज्‍यादातर लोग नहीं जानते प्‍यार का इजहार करना
प्यार का इजहार

इस सर्वे में जब युवकों से पूछा गया कि क्या वह बार-बार अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करते हैं? तो 21.3 फीसदी शादीशुदा पुरुषों ने यह कहा कि वह अक्सर ऐसा करते हैं। वहीं करीबन 33.4 फीसदी लोगों ने यह कहा कि वह सिर्फ  विशेष मौकों पर ही प्‍यार इजहार करते हैं।

सर्वे के दौरन जब भारतीय युवकों से अगला सवाल पूछा गया, कि अगर उन्हें कुछ अलग तरीके से प्यार का इजहार करने का मौका दिया जाए तो वह क्‍या करना चाहेंगे? इस पर 74.6 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया और 17.5 फीसदी युवों ने कहा, कि यह अलग-अलग चीजों पर निर्भर करेगा। साथ ही 7.9 फीसदी लोगों ने यह कहा, कि हम इसके बारे में सोचेंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button