लाइफस्टाइल

5 बाते जो बच्चो से कभी नहीं छुपानी चाहिए

बच्चों से कभी नहीं छुपाए यह बातें


बच्चे बहुत ही नादान होते है। वो वही जानते और सीखते है जो बड़े उन्हें सिखाते है। वो आस पास की बाते देख सुनकर बड़े होते है। कोई जानता भी नहीं और बच्चे हर छोटी बात को बहुत ही गौर से सुनते और समझते है। इसलिए कुछ बाते बच्चों से कभी नहीं छुपाए :-

  • उनकी गलतियों के बारे में

बच्चो को उनकी ग़लतियो के बारे में बताना बहुत ज़रूरी होता है। उनसे उनकी ग़लतियाँ छुपाना, उनको गलती करने के लिए बढ़ावा देने के बराबर है। उन्हें डाँटें मत पर उन्हें समझाए की वह क्या गलत कर रहे है। उन्हें सही और गलत में फर्क समझाए।

  • घर की आर्थिक स्तिथि

बच्चो को अगर घर की आर्थिक स्तिथि के बारे सच सच ना बताया जाए तो वह अपने भोलेपन में अपनी हैसियत से ज़्यादा की उम्मीद करते है। दोस्तों के दबाव में आकर वह महँगी चीज़ों की माँग करते है। अगर उन्हें सच पता हो तो वह ऐसी वैसी मांगे नहीं करेंगे।

  • सबकी इज़्ज़त करना

ये छोटी बाते होती है जो बच्चो को सिखाई जानी चाहिए। बड़े हो या छोटे बच्चो को हर किसी की इज़्ज़त करनी चाहिए। किसी के रंग रूप या नाम के आधार पर उन्हें कोई भेद भाव नहीं करना चाहिए और सबकी इज़्ज़त करनी चाहिए।

5 बाते जो बच्चो से कभी नहीं छुपानी चाहिए

यहाँ पढ़ें : जानिए की क्यों बच्चे होते है ख़ास

  • अपने परिवार का महत्व

परिवार किसी भी व्यक्ति के ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। बच्चो को अपने परिवार की इज़्ज़त करनी चाहिए। घर में हर इंसान ज़रूरी है इसलिए बच्चो को सभी का सम्मान करना चाहिए।

  • समय की इज़्ज़त करना

समय ऐसी चीज़ है जो अगर गुज़र जाए तोह कभी वापिस नहीं आता। बच्चो को बचपन से ही समय की अहमियत का पता होना चाहिए। आज में जीना, समय पर सारा काम करना उनके लिए कितना ज़रूरी है इस बात की समझ उन्हें होनी चाहिए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button