घर पर लगाएं मिरर नेलपेंट आजमाएं ये तरीके
नेल पेंट हैक – मिरर नेलपेंट लगाने के आसान तरीके
कपड़ो और ज्वेलरी के साथ नाखुनो को भी अलग अलग तरीके से सजाना आज कल हर किसी के लिए आम बात हो गयी है।खूबसूरत दिखने के साथ साथ आज के ज़माने में ट्रेंडी होना भी जरूरी हो गया है. आजकल आये दिन नेलपेंट के नए नए ट्रेंड आते रहते हैं चाहे वो मार्बल आर्ट नेलपेंट हो या मिरर नेलपेंट.देखने में मुश्किल लगने वाला ये तरीका आपके नाखुनो को बहुत ही सुन्दर बना देता है मगर इस आपको बताने वाले है मिरर नेलपेंट लगाने के कुछ आसान तरीके.
1 mirror dusk powder अलग अलग तरीको के बीच मिरर नेलपेंट फिलहाल ट्रेंड में है, ये लुक आपके नेल्स को काफी खूबसूरत बना देता है.इसे लगाने के लिए आपको एक ट्रांसपेरेंट नेलपेंट , एक ब्लैक नेलपेंट ,और सिल्वर डस्ट पाउडर की आवश्यकता होगी।सबसे पहले अपने नेल्स को ट्रांसपेरेंट पलिश से एक कोट दे दीजिये जिससे आपके नेल्स सुरक्षित रहेंगे।इसके बाद ब्लैक रंग की नेल पेंट को अच्छी तरह लगा लें. जब ये नेलपेंट हलकी सूख जाये तो तो सिल्वर डस्क पाउडर को अच्छी तरह लगा कर किसी हलके ब्रश से तब तक रगड़े जब तक ये आईने की तरह न दिखने लगे. अब इसके ऊपर दोबारा ट्रांसपेरेंट कोट लगा लें।
2-silver foil paper – 2 नेल्स में ट्रांसपेरेंट नेलपेंट लगा कर इसके ऊपर ग्लू की एक कोटिंग करें.सिल्वर स्टीकर नाखून के ऊपर रख कर अच्छी तरह रगड़े जब तक वो आपके नेल्स पर चिपक न जाए. अब इसके ऊपर एक से दो बार फिर ट्रांसपेरेंट नेलपेंट लगा लें.इससे आपके नाखूनों को आईने का लुक मिलेगा.जो आपको ट्रेंडी बनाये रखेगा.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in