Operation Sindoor: 200 से अधिक उड़ाने रद्द ,18 एयरपोर्ट्स बंद, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इसी बीच भारत में 200 से अधिक उड़ाने रद्द और 18 एयरपोर्ट्स बंद कर दिए गए
Operation Sindoor : एयरलाइंस ने रद्द उड़ानों को लेकर जारी किया बयान, यात्रियों को दी राहत
Operation Sindoor : भारत की एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान को झनझोर कर रख दिया हैं।बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और 6-7 मई की रात पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।लेकिन इस ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान कभी भी पलटवार कर सकता हैं उसकी तैयारी करते हुए भारत में 430 फ्लाइट्स रद्द और 18 एयरपोर्ट्स बंद कर दिए हैं।
एयर स्ट्राइक के बाद ये एयरपोर्ट्स बंद
उत्तरी और पश्चिमी भारत के कम से कम 18 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन बंद एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं।
200 से ज्यादा उड़ाने रद्द
ऑपरेशन सिंदूर के बाद फ्लाइट ऑपरेशन्स पर भारी असर पड़ा है। अब तक 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। अकेले इंडिगो ने लगभग 165 फ्लाइट कैंसिल की हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से भी 35 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।
एयरलाइंस ने जारी किया बयान
उड़ाने रद्द होने के बाद कई एयरलाइंस ने बयान जारी कर अपना-अपना स्पष्टिकरण दिया। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को सूचित किया कि वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी टिकट रद्द कर सकते हैं या उड़ान को री-शेड्यूल कर सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com