KaamKiKhabar : देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें – 22 August
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें
INX केस के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से सीबीआई आज फिर पूछताछ करेगी. सीबीआई चिदंबरम को अदालत में पेश करने से पहले उनसे कुछ सवाल पूछेगी.ये सवाल इस केस से जुड़े होंगे और उनसे विवादित डील की मंजूरी के बारे में पूछा जाएगा. सीबीआई हेडक्वार्टर में होने वाली ये पूछताछ सीबीआई के डीएसपी आर.पार्थसारथी की अगुवाई में होगी.
2.भाजपा जल्द शुरू करेगी अनुच्छेद 370 पर देश में अभियान ,2000 हस्तियाें से मुलाकात करेगी
भाजपा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर देशभर में जनजागरण और जनसंपर्क अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत फिल्म,खेल और क्षेत्र की 2000 प्रमुख हस्तियों से संपर्क किया जाएगा. इस अभियान में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ मंत्री और मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे .
3.पाकिस्तान के एफ- 16 को गिराने वाले अभिनंदन ने मिग-21 उड़ाना शुरू किया
पाकिस्तान द्वारा पकड़ने जानें वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने मिग 21 विमान फिर से उड़ाना शुरू कर दिया है.वर्द्धमान ने करीब छह महीने बाद फिर से लड़ाकू विमान उड़ाया है. फिलहाल अभी वर्द्धमान राजस्थान में भारतीय वायुसेना के एक अड्डे पर सेवा दे रहे हैं.
4. राज ठाकरे की ईडी के सामने पेशी आज, हिरासत में लिए गए MNS नेता संदीप देशपांडे
ठाकरे आज ईडी के सामने पेश होंगे.ऐसे में एमएनएस कार्यकर्ता किसी तरह का हंगामा न करें, इसे लेकर पुलिस चौकन्नी है.इसके मद्देनजर आज सुबह एमएनएस नेता संदीप देशपांडे को हिरासत में ले लिया गया है.
5. डोनाल्ड ट्रंप ने किया आगाह, अफगानिस्तान के आतंकियों से लड़ने को तैयार रहे भारत
6. भारत की सैन्य शक्ति में होगा इजाफ़ा, जल्द मिलेगा पहला राफेल लड़ाकू विमान
7. भूटान के बाद 3 देशो के दौरे पर पीएम मोदी , फ्रांस में G- 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद यूएई और बहरीन जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 26 अगस्त तक फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान इन देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे. पीएम मोदी अपनी फ्रांस की यात्रा के दौरान बियारेत्ज में 45वें जी 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
8. गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत, 37 हजार के नीचे आया सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटकर 37 हजार के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 10,900 के नीचे कारोबार करता दिखा.
9. धोखाधड़ी के मामले में दुबई में बीडीजेएस प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली गिरफ्तार
बीडीजेएस के प्रमुख और एनडीए केरल के उपाध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को दुबई में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, तुषार ने दुबई में अपने बिजनेस पार्टनर को एक चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था. जिसके चलते उनपर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है.
10. मानेसर लैंड स्कैम को लेकर पंचकूला CBI कोर्ट में सुनवाई शुरू, भूपेंद्र हुड्डा भी है मौजूद
मानेसर लैंड स्कैम में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज सुनवाई शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद हैं. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में सभी आरोपियों पर आरोपों को लेकर बहस हुई थी. सीबीआई ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. आज भी आरोपों पर ही बहस होगी.
Read More:- #successstoryofAyushmankhurana: क्यों मोटी आइब्रो के चलते रिजेक्ट हुए थे आयुष्मान खुराना ?