केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका
दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से उपराज्यपाल नजीब जंग को लेकर चल रही अधिकारों की जंग में झटका मिला है। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई करने से साफ मना करते हुए उनकी अर्जी ठुकरा दी।
सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी ठुकराते हुए कहा कि यह मामला पहले से ही दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट को क्या आदेश दे सकता है। कोर्ट ने कहा कि वह यह अर्जी खारिज करती है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच अधिकारों को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों कई मामलों में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े दिखे, वहीं उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के कई निर्णय को खारिज भी कर दिया। दिल्ली सरकार ऐसे ही 8 मामलों को लेकर हाईकोर्ट पंहुची थी।