Rajouri Terror Attack: साल 2023 के पहले दिन ही आतंकियों के हौसले बुलंद
Rajouri Terror Attack: 24 घंटे के अंदर एक ही जगह दो आतंकी हमलें
highlight
- आतंकियों ने राजौरी जिले के डांगरी गांव में अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर है। सोमवार सुबह आतंकी हमले के खिलाफ लोग डांगरी के मुख्य चौक पर शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे तभी IED ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं।
Rajouri Terror Attack: धारा 370 हटाए जाने के बाद भी कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों ने लगातार हमले करते आ रहे हैं। आतंकियों के इन हमलों में न जाने कितने बेकसूरों की जान जा चुकी है। रविवार शाम किए गए इस आतंकी हमले हिंदू परिवार के 4 लोगों की मौत और 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
साल 2023 के पहले ही दिन में शाम नकाबपोश दो आतंकियों ने नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी जिले के डांगरी गांव में अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर है। उन्हें एयरलिफ्ट कर जम्मू जीएमसी में भर्ती किया गया है। आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की। हमले में सतीश कुमार (45), प्रीतम लाल (56), शिवपाल (32) की मौत हो गई। चौथे मृतक का नाम अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने बताया कि शाम करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई। घटना अपर डांगरी गांव की है। करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई।
सोमवार सुबह आतंकी हमले के खिलाफ लोग डांगरी के मुख्य चौक पर शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने पीड़ितों के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे तभी IED ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं। इस मामले को NIA की टीम यहां जांच करेगी। एक IED मिला था, उसे इलाके से हटा दिया गया है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आशंका जाहिर की है कि रविवार शाम फायरिंग के बाद ही आतंकवादियों ने घर में IED रख दिया होगा।
डांगरी क्षेत्र में 24 घंटे में दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले रविवार को आतंकियों ने लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि यह धमाका भी पीड़ितों के घर के पास ही हुआ है। इसके बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। मौके पर पुलिस, सुरक्षा बल की टीम मौजूद हैं। ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
डांगरी गांव ऊंचाई पर है। जिसके एक तरफ सरानू पोठा के घने जंगल हैं। आतंकियों के लिए यह जंगल क्षेत्र आवाजाही का रूट रहा है। नौशेरा क्षेत्र से घुसपैठ कर आतंकी सरानू पोठा जंगल और उसके साथ लगते कंग, बुद्धल से होकर कालाकोट पहुंचते थे। संवेदनशील इलाका होने की वजह से कई बार इस जंगल को भी खंगाला जा चुका है।