काम की बात

PM Kisan Yojna: जानिए किस दिन आएगी पीएम किसान योजना कि 14वीं किस्त

पंजीकृत किसानों को सरकार हर साल कुल 6000 रूपये की राशि तीन किस्तों में 2000 रूपये के रूप में ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत अब तक 8 करोड़ से भी अधिक किसानों को 13 वीं किस्त के 2000 रूपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

PM Kisan Yojna: कैसे करे पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक और क्या है हेल्पलाइन नंबर

PM Kisan Yojna: केंद्र सरकार द्वारा देश के लघु एवं सीमांत किसानों की आय को दोगुना बढ़ाने के लिए शुरू की गई योजना है। जिसके तहत योजना से पंजीकृत किसानों को सरकार हर साल कुल 6000 रूपये की राशि तीन किस्तों में 2000 रूपये के रूप में ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत अब तक 8 करोड़ से भी अधिक किसानों को 13 वीं किस्त के 2000 रूपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। जिसके बाद अब 14वीं किस्त का इंतजार किसान कर रहे हैं। योजना की अगली किस्त को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार इसे अप्रैल से जुलाई के बीच जारी कर सकती है। हालाँकि इस बारे में सरकार की और से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में यह माना जा रहा है की सरकार अगली किस्त को लेकर जल्द ही कोई ऐलान कर सकती है।

केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई है। इसके तहत आज देश के करोड़ों किसानों को घर बैठे 6,000 रुपये की सहायता राशि मिल रही है। इस रकम से किसान परिवारों के व्यक्तिगत खर्चे या खेती-किसानी से जुड़ी छोटी-मोटी चीजों में मदद मिल जाती है। पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं। अगले 2 से 3 महीने के अंदर किसानों को 14वीं किस्त के 2,000 रुपये भी मिल जाएंगे। लेकिन इससे पहले किसान भाईयों को अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है।

कैसे करवाएं वेरिफिकेशन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को अब अगली किस्त पाने के लिए अपनी पात्रता सिद्ध करनी होगी। इसके लिए सरकार ई-केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं। सम्मान निधि के लाभार्थी बने रहने के लिए किसानों को अपनी जमीन का सत्यापन भी करवाना होगा। इस प्रक्रिया को लैंड सीडिंग नाम दिया गया है। साथ में किसानों को आधार सीडिंग करवाना भी अनिवार्य है।

Read more: Monday Motivation with Smriti Irani: कैसे महिला सशक्तिकरण की परिभाषा को स्मृति ईरानी ने दी नई दिशा?

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं। इसके होमपेज पर Farmer कॉर्नर पर जाएं और ‘New Farmer Ragister’ पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें। फिर “Click Here To Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ‘YES’ पर क्लिक करके पीएम किसान पंजीकरण फॉर्म 2023 भरें। फार्म भरने के बाद इसे सबमिट करके इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, नागरिकता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको अपने उस बैंक अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी जिसमें आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले पैसे लेना चाहते हैं। वहीं आपको एक चालू मोबाइल नंबर भी देना होगा जिसमें आपको इससे जुड़े अपडेट मैसेज के जरिए प्राप्त होंगे।

ऐसे करें लाभार्थी स्थिति की जांच

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पहले से ही आवेदन कर चुके किसान अपनी लाभार्थी की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर जाएं और उसमें ‘Farmer’ कॉर्नर में जाकर ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें। यहां आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनना होगा। इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ टैब पर क्लिक करें। इस रिपोर्ट में आपको अपनी लाभार्थी की स्थिति का पता चल जाएगा।

यहां संपर्क करें

पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को कई तरह की शंकाएं होती हैं। कई बार समय पर पैसा नहीं आता तो ई-केवाईसी वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रियाओं को निपटाने में समस्याएं आती हैं। यदि आप भी ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं तो तुरंत पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं। पीएम योजना के लाभार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर-011- 23381092 भी जारी किया है। किसान चाहें तो अपनी समस्या पीएम किसान योजना की मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button