काम की बात

MP News: एमपी की 120 बेटियां बाघा बार्डर के लिए रवाना, सीएम शिवराज सिंह ने दिखाई हरी झंडी

मध्य प्रदेश की 120 लाडली बेटियां बाघा बार्डर की सैर करने के लिए जा रही हैं। इसके लिए रवींद्र भवन में गुरुवार दोपहर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित रहीं।

MP News: जानिए क्या है लाडली लक्ष्मी योजना? क्या है इसके फायदें?

 

MP News: मध्य प्रदेश सरकार की ‘मां तुझे प्रणाम योजना’ अंतर्गत 120 बेटियां बाघा और हुसैनी बॉर्डर के लिए रवाना हुई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 120 बेटियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बेटियां दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों से पूछा कि बताओ मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी का पल कौन सा होता है। इस पर सीएम ने खुद कहा कि जब मेरी बेटियां मुझसे मिलती है। सीएम ने कहा कि सबसे सुंदर पल मेरे लिए यही होता है जब मैं बेटियों को अपनी गोद में लेकर दुलार करू। सीएम ने कहा कि एक समय था जब ताने के डर से मां चाहती थी कि बेटा ही पैदा हो। लेकिन अब ऐसा नहीं है। बेटे और बेटियों में अंतर खत्म हो गया है। अब बेटी होने पर उत्सव मनाया जाएगा।

विशेष बस में बिठाकर स्‍टेशन के लिए किया रवाना

मध्य प्रदेश की 120 लाडली बेटियां बाघा बार्डर की सैर करने के लिए जा रही हैं। इसके लिए रवींद्र भवन में गुरुवार दोपहर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित रहीं। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर करीब 02 बजे इन लाडली लक्ष्मियों को विशेष बस में बिठाकर स्‍टेशन के लिए रवाना किया। ये बेटियां दोपहर 3:30 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना होंगी। बता दें, ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के तहत यह आयोजन किया जा रहा है।

इन जगहों पर करेंगी भ्रमण

अनुभव यात्रा में जाने वाली लाडली लक्ष्मियां बाघा-हुसैनी वाला बार्डर (अमृतसर पंजाब), स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और रामतीर्थ का भ्रमण करेंगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष निर्णय लिया गया था कि प्रदेश की लाडली लक्ष्मी बेटियां ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना का हिस्सा बनेगी। यहां पर यह भी बता दें कि वर्ष 2022 में 200 लाडली लक्ष्मी बेटियों ने बाघा बार्डर की यात्रा की थी।

Read more: Women Empowerment: कैसे ऊषा श्रीवास्तव बनी सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा, 72 साल की उम्र में शुरू किया अपना व्यवसाय

बेटियों के जीवन में नया अनुभव देगी यात्रा

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में ’मां तुझे प्रणाम योजना’ के अंतर्गत चयनित 120 लाडली लक्ष्मी बेटियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि में देश की सीमाओं की अनुभव यात्रा बेटियों के जीवन में नया अनुभव लाएंगी।

 

Read more: Women Empowerment: भारत की पांच सबसे दमदार महिला राजनेता, इनकी उपलब्धियां हैं मिसाल

दस साल पहले शुरू हुई थी ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागृति लाने, राष्ट्र के प्रति समर्पण, साहस की भावना जागृत करने एवं युवाओं को सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से वर्ष 2013 में ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत अब तक 14 हजार 293 युवाओं को भ्रमण पर भेजा गया। जिसमें 7 हजार 779 युवक और 6 हजार 514 युवतियां शामिल है। इन्हें लेह-लद्दाख, कारगिल, आरएस पुरा (जम्मू-कश्मीर), बाघा-हुसैनीवाला बार्डर (अमृतसर, पंजाब), तनोत माता का मंदिर-लोंगेवॉल (राजस्थान), बीकानेर (राजस्थान), बाडमेर (राजस्थान), कोच्चि (केरल), नाथूला-दर्रा (सिक्किम), तुरा (मेघालय), पेंद्रा-पोल (पश्चिम बंगाल), जय गांव (पश्चिम बंगाल), अण्डमान-निकोबार और कन्याकुमारी (तमिलनाडु) के भम्रण पर भेजा गया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button