काम की बात

Hindi News Today: प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप के मुरीद हुए जेलेंस्की, अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन पर की फायरिंग

अखनूर के बट्टल इलाके में सेना की गाड़ी पर फायरिंग की गई। इस हमले में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

Hindi News Today: दीपावली और छठ के ल‍िए योगी सरकार ने की खास व्‍यवस्‍था, रामगोपाल हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार


Hindi News Today: इजरायल के हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तबीयत बिगड़ गई है। अब उनके उत्तराधिकारी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि 85 वर्षीय खामेनेई गंभीर रूप से बीमार हैं। कहा जा रहा है कि उनके दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई को उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है। एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर 180 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। हालांकि इस हमले में इजरायल का खास नुकसान नहीं हुआ था। मगर इजरायल ने ईरान से बदला लेने की बात कही। इसके बाद 26 अक्टूबर की रात इजरायल ने भी दर्जनों लड़ाकू विमान से ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास के इलाके में कई हमलों को अंजाम दिया।

प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप के मुरीद हुए जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से वास्तव में युद्ध पर लगाम लग सकता है। इस युद्ध को खत्म कराने की कोशिश में पीएम मोदी की बड़ी अहमियत है। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन का दौरा किया था।

LAC पर आज पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

LAC भारत और चीन में रिश्तों को सुधारने के लिए आज दोनों देशों की सेनाएं एक बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। कूटनीतिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए भारत और चीन आज और 29 अक्टूबर तक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार सैन्य वापसी की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग मैदानों पर दोनों देशों के बीच सैन्य वापसी होगी।

अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन पर की फायरिंग

अखनूर के बट्टल इलाके में सेना की गाड़ी पर फायरिंग की गई। इस हमले में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि 32 फील्ड रेजिमेंट ने तुरंत जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी।

दिल्ली-यूपी में जल्द ठंड देगी दस्तक

देश के कई राज्यों में अब जल्द ही सर्दी दस्तक देने वाली है। बीते दिनों ओडिशापश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का खासा असर दिखाई दिया और इन राज्यों में जमकर बारिश हुई। लेकिन अब मौसम करवट लेने लगा है। वहीं दिल्ली में भी अब पारा गिरने लगेगा। इसके साथ ही बिहार-झारखंड में आज बारिश हो सकती है और कुछ इलाकों में बादल छाएं रहेंगे।

पाकिस्तान सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टी20 टीम का एलान

पाकिस्तान को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है लेकिन कप्तान का नाम नहीं बताया है। इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

रामगोपाल हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार

महसी के महराजगंज में बीते 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान पथराव के बाद गोली मारकर रामगोपाल मिश्र की हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में छह नामजद और चार अज्ञात सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। चार नामजद पहले गिरफ्तार हो चुके थे। ननकऊ व मारूफ की तलाश थी जिन्हें रविवार को पकड़ लिया गया है।

दीपावली और छठ के ल‍िए योगी सरकार ने की खास व्‍यवस्‍था

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली व छठ त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की व‍िशेष व्‍यवस्‍था की है। दीपावली और छठ के ल‍िए परिवहन निगम लखनऊ 316 अतिरिक्त बसें चलाएगा। बसों का विशेष संचालन 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी नौ डिपो को बसों का आवंटन कर दिया है।

Read More: Hindi News Today: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक्शन, ईरान पर इजरायल का बड़ा हमला

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पटना-बक्सर NH

बक्सर में गंगा पर तीन लेन के नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह पुल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर-पटना एनएच 922 से जोड़ेगा लेकिन इसके संपर्क पथ के घनी आबादी वाले इलाके से गुजरने के कारण यातायात जाम की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए सदर अनुमंडल अधिकारी ने एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव दिया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com.

Back to top button