पीएम मोदी आज अबूधाबी में हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन, कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार पर हमला: Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात में हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह भारत मार्ट का भी शुभारंभ करेंगे। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की थी।
Hindi News Today:सीएम योगी पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ, दिल्ली में आज भी छाए रहेंगे बादल
Hindi News Today:आज किसान दिल्ली कूच की फिर से कोशिश करेंगे। हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई। इसके साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद है। हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं किसानों ने भी राजधानी दिल्ली की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा जांच की और इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं।
दिल्ली में आज भी छाए रहेंगे बादल
मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण राजधानी का अधिकतम एवं न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किए गए। बीच-बीच में हल्की धूप भी खिली, लेकिन उसमें तपन अधिक न थी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार पर हमला
किसानों के दिल्ली कूच की कोशिश के बीच कांग्रेस ने एक गारंटी दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कहा कि केंद्र में कांग्रेस नीत गठबंधन की सरकार बनी तो हम देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का वैधानिक अधिकार देंगे।
वेदांता समूह की याचिका पर आज होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने के खिलाफ वेदांता समूह की याचिका पर बुधवार को सुनवाई शुरू करेगा।
तेजस्वी ने चेतन आनंद को लेकर कही ये बात
महागठबंधन की ओर से नई सरकार के विश्वासमत प्राप्त करने से पहले ‘खेला’ करने का दावा फेल हो गया। फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में राजद को बड़ा झटका लगा। सदन में राजद के तीन विधायकों ने तेजस्वी यादव के साथ बगावत कर दी। प्रहलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद पलटी मारकर जदयू के खेमे में चले गए। इस बात पर तेजस्वी यादव भावुक हो गए।
दिल्ली में आ रही नई इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली में बुधवार को 350 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। जिसमें 300 बसें क्लस्टर व 50 बसें डीटीसी की होंगी। सरकार 12 मीटर लंबाई वाली बस को 62.7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करेगी। अब क्लस्टर में भी ऑरेंज रंग की स्टैंडर्ड फ्लोर नान एसी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें लेनी शुरू कर देंगी।
अमित शाह BJP के सहकारिता सम्मेलन में होंगे शामिल
भाजपा की ओर से इसी माह के अंतिम सप्ताह में राजधानी के डिफेंस एक्स्पो ग्राउंड पर आयोजित किए जाने वाले सहकारिता सम्मेलन को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
CM योगी पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 और 23 फरवरी के दो दिवसीय दौरे की तैयारियों और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम वाराणसी आए। वह शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम भी पहुंचे। मंदिर में पहुंचते ही शिखर को शीश नवाया।
भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंध मजबूत
भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंध को लेकर पेंटागन ने बयान जारी किया है। पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंध बहुत अच्छे हैं।