काम की बात

Delhi Girl Horrific Incident Update: अंजलि मौत मामले में आयें कई नए मोड़, हुआ इन बातों का खुलासा

Delhi Girl Horrific Incident Update: मां ने लगाई सरकार से इंसाफ की गुहार, कहा निर्भया की तरह हुई है उनकी बेटी के साथ बर्बरता

Highlights –

  • दिल्ली के अंजलि एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
  • एक जनवरी को हुई यह मार्मिक घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
  • पुलिस को इस मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है।
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आइये आपको पूरी घटनाक्रम समझाने की कोशिश करते हैं।

Delhi Girl Horrific Incident Update: दिल्ली के अंजलि एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक जनवरी को हुई यह मार्मिक घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस को इस मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आइये आपको पूरी घटनाक्रम समझाने की कोशिश करते हैं।

 इस नई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह दावा किया गया है कि अंजलि के साथ स्कूटी पर घटना होने से पहले एक और लड़की थी जिसे अंजलि का दोस्त बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात सामने आई है कि अंजलि अपनी दोस्त के साथ रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से बाहर निकली थी। दोनों स्कूटी पर सवार थीं। शुरुआत में स्कूटी अंजलि की दोस्त चला रही थी जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई थी। कुछ देर बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि अंजली स्कूटी चलाने लगती है और उसकी दोस्त पीछे बैठ जाती है।

इसके थोड़ी देर बाद स्कूटी आरोपियों के कार से टकरा जाती है। इस दौरान अंजलि की दोस्त को थोड़ी चोट आती है और वह इसके बाद अपने घर चली जाती है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात सामने आई है कि टक्कर के दौरान अंजलि का पैर कार के एक्सेल में फंस जाता है जिसके बाद आरोपी अंजलि को अपनी कार से घसीटने लगते हैं।

जिस होटल में अंजलि पार्टी करने गई थी, उस होटल के मैनेजर ने पुलिस से बात करते हुए कहा कि अंजलि और उसकी दोस्त होटल में पार्टी के लिए पहले पहुंच गए थे। होटल मैनेजर अनिल के मुताबिक दोनों ने होटल में पहले से कमरा बुक किया था। बाद में दो लड़के आए थे। इसके बाज मैनेजर ने दोनों लड़कियों के बीच लड़ाई होने की बात बताई। मैनेजर के मुताबिक दोनों लड़कियां लड़ते – लड़ते होटल से बाहर निकल गईं और होटल के बाहर भी उनका झगड़ा हुआ। होटल मैनेजर ने अपने बयान में कहा है कि दोनों के साथ 5-7 दोस्त मौजूद थे।

आपको बता दें कि इस मामले में मृतिका की मां का बयान आया है। मीडिया को अंजलि की मां ने बताया कि वह इवेंट का काम करती थी और देर रात घर आना अंजलि के दिनचर्या में शामिल था। यह पहली बार नहीं था कि अंजलि देर रात घर से दूर थी इससे पहले भी वह अपने इवेंट के काम से रात को सफर करती थी। अंजलि की मां ने इस घटना को निर्भया मामले से जोड़ते हुए मीडिया से कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। उन्होंने मीडिया को कहा है कि शाम 6 बजे अंजलि घर से निकली थी और आखिरी बार रात 9 बजे अंजलि से उनकी बात हुई थी। इसके बाद जो उन्होंने कहा वो चौंका देने वाला है। मीडिया से बात करने के दौरान अंजलि की मां ने बताया कि रात साढ़े दस बजे के बाद अंजलि का फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

आपको बता दें कि अंजलि के परिवार में अंजलि की मां और नानी हैं । इनके अलावा दो छोटे भाई और एक बहन है। मां को किडनी की बीमारी है उनके इलाज के लिए अंजलि दो शिफ्टों में काम कर रही थी। अंजलि परिवार का गुजारा चलाने वाली एकमात्र सदस्य थी।

Read more: Haryana Minister Sexual Harassment Case: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री पर महिला कोच ने लगाया गंभीर आरोप

अंजलि की मां ने पुलिस के कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मीडिये को दिए अपने बयान में कहा कि अगर कुछ गलत नहीं हुआ होता तो बेटी ऐसी हालत में नहीं मिलती, सड़क पर घसीटने से कपड़ा छिलता है, लेकिन बेटी पूरी तरह नग्न अवस्था में पाई गई है। उसके बदन पर एक कपड़ा नहीं था। अंजलि की मां का कहना है कि बेटी के साथ पहले रेप किया गया , उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया गया ताकि लोगों की नज़रों में ये दुर्घटना लगे। अब अंजलि की मां सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं।

लेकिन कुछ सवाल जिन्हें पूरे मामले के दौरान पूछना बनता है।

पहला- अगर अंजलि की मौत मात्र एक सड़क दुर्घटना है तो अंजलि का शरीर नग्न अवस्था में कैसे मिला, चूंकि सर्दी का वक्त है और यह लाजमी है कि दिल्ली की ठंड में सड़क पर स्कूटी से निकलने वाला इंसान काफी कपड़े पहन कर निकला होगा। घिसटने के दौरान शरीर से सारे कपड़े निकल जाएं यह अपने आप में एक सवाल है।

दूसरा –अंजलि की मां के अनुसार रात साढ़े दस बजे के बाद अंजलि का फोन ऑफ आ रहा था और सीसीटीवी फुटेज में अंजलि को घसीटने की वीडियो रात साढ़े 3 बजे का है। इस बीच क्या हुआ?

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button