काम की बात

Arvind kejriwal: जानिए केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के ऐलान में क्या कहा, ये हैं कुछ खास प्वाइंट्स

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से क्यों इस्तीफा देने की घोषणा की है। इसके पीछे आम आदमी पार्टी AAP की बड़ी रणनीति है। इससे पहले 2015 में भी केजरीवाल के इस्तीफा देने पर आप को बड़ा फायदा मिला था।

Arvind kejriwal: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद कौन होगा दिल्ली का सीएम…


Arvind kejriwal:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा कर बड़ा दांव खेला है। मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर केजरीवाल ने विरोधियों को जवाब देने के साथ जनता की अपने साथ और मजबूती से जोड़ने का प्रयास किया है। भाजपा के इस आरोप का जवाब दिया है कि वह कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं जनता में भी संदेश दे दिया है कुर्सी से उन्हें बहुत लगाव नहीं है। केजरीवाल ने यह दांव खेलकर लगातार हमलावर विपक्षियों का मुंह बंद करने की कोशिश की है।

Arvind kejriwal
Arvind kejriwal

कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?

केजरीवाल की घोषणा से इस बात पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिल्ली का अस्थायी मुख्यमंत्री कौन होगा। आप संयोजक ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के किसी नेता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री घोषित किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दिल्ली का अगला अस्थाई मुख्यमंत्री कौन होगा। केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ कराने की भी मांग की।

जानिए केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के ऐलान में क्या कहा

केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के ऐलान में आगे कहा, ‘मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला ना सुना दे। आप अपना फैसला सुनाओगे तब मैं जाकर उस कुर्सी पर बैठूंगा। आपको लग रहा होगा कि अब में ऐसा क्यों बोल रहा हूं, इन्होंने मुझपर आरोप लगाया है कि केजरीवाल चोर है, भ्रष्टाचारी है, इस काम के लिए नहीं आया था मैं।’

Read More: Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का किया विस्तार, इतने उम्र के सभी बुजुर्गों को मिलेगा फायदा

ये हैं केजरीवाल के इस्तीफा देने के पीछे कुछ खास प्वाइंट्स

. केजरीवाल ने जनता को संदेश दिया कि उन्हें कुर्सी से बहुत लगाव नहीं है।

. सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह दांव खेलकर लगातार हमलावर विपक्षियों का मुंह बंद करने की कोशिश की।

. मुख्यमंत्री ने अपनी ‘कट्टर ईमानदार’ की छवि को मजबूत करने का प्रयास किया है।

. हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच अपनी छवि बनाने के लिए यह अहम निर्णय लिया।

. 2015 में केजरीवाल के इस्तीफा देने पर हुए चुनाव में आप को विशाल बहुमत के साथ 70 में से 67 सीटें मिली थीं।

. केजरीवाल के जेल जाने से उनकी छवि पर असर पड़ा है, उसे ही सुधारने के लिए यह प्रयास किया गया है।

. केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देकर दिल्ली की जनता की मन की बात भी जानना चाहते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button