काम की बात

Bilawal Bhutto on PM Modi: जयशंकर की बातों से तिलमिलाए बिलावल भुट्टो, पीएम मोदी पर किया निजी हमला

Bilawal Bhutto on PM Modi : भारत और प्रधानमंत्री पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दिए अपमानजनक बयान

Highlights –

  • पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते नज़र आए।
  • प्रधान मंत्री मोदी को बिलावल ने गुजरात का कसाई कहा। इसके अलावा आर एस एस पर भी कटाक्ष किया।

Bilawal Bhutto on PM Modi : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते नज़र आए। मोदी को बिलावल ने गुजरात का कसाई कहा। इसके अलावा आर एस एस पर भी कटाक्ष किया। चलिए ज़रा खबर के विस्तार में चलते हैं।

15 दिसंबर को भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान पर पलटवार किया था। भारत ने कहा था कि जिस देश ने अल – कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन को सुरक्षित पनाहगाह दी और अपने पडोसी देश की संसद पर हमला किया, उसे संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली संस्था में उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है। इसी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत पर अमेरिका में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आग – बबूला होते नजर आए।

बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कहा कि ओसामा मर गया लेकिन नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं जो कि प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका में आने से बैन थे। बिलावल ने आगे आर एस एस को लेकर भी बयान दिए। वो कहते नज़र आए कि मोदी आर एस एस के प्रधानमंत्री हैं और जयशंकर आर एस एस के विदेश मंत्री हैं। उन्होंने आगे कहा कि आर एस एस हिटलर की एस एस से प्रेरणा लेते हैं।

Read more: Delhi Acid Attack: दिल्ली में छात्रा पर हुआ एसिड अटैक, जानिए देश की कितनी बेटियां हो चुकी हैं शिकार

आपको बता दें कि इससे पहले भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएनएससी में अमेरिकी नेता क्लिंटन के भारत के पड़ोसी देश पर दिए बयान को दोहराया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग अपने आंगन में सांप पालते हैं, वह एक दिन उसे ही काट खाता है। जयशंकर ने ये पाकिस्तानी विदेशी मंत्री हिना रब्बानी खार के हालिया आरोप पर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया था। खार ने आरोप लगाया था कि आतंकवाद का इस्तेमाल भारत से बेहतर अन्य किसी देश ने नहीं किया है।

भुट्टो ने यू एन एस सी में भारत को सदस्य बनाने को लेकर भी टिप्पणी की। भूट्टो ने कश्मीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि यूएनएससी मुख्य रूप से शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है। यूएनएससी में भारत को शामिल करने की मांग पर भुट्टो ने कहा था कि इसमें नए सदस्यों को जोड़ने से सुरक्षा परिषद में यूएन के अधिकतम सदस्य देशों के उपस्थित होने के अवसर कम मिलेंगे। इसलिए हमें सभी देशों की संप्रभुता को ध्यान में रखना चाहिए।

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान की ओर से अपनाए जा रहे आतंकवाद को लेकर दोहरे मापदंड पर निशाना साधा और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सामूहिक रूप से उन देशों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो इससे राजनीतिक रूप से फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button