ज्योतिरादित्य की कार से एक 62 वर्षीय शख्स की मौत

केरल के अलपूझा में कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार ने एक स्कूल कुचल दिया। इस दुर्घटना में स्कूटर सवार की मौत हो गई है, जिसकी उम्र 62 साल बताई जा रही है।
जब यह हादसा हुआ तब सिंधिया गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद उस शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया
मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य ने अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है और अब वह उस शख्स के घर गए हैं।
हादसे के बाद ज्योतिरादित्य ने ट्वीट कर दुर्घटना पर दुख जताया।
Devastated – sad loss of life – unfortunate accident betw Cochin-Allepy. Arranged for hospital immediately – on way to meet bereaved family!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 10, 2016