भारत

जाट आंदोलन : लापरवाही के चलते आईपीएस अधिकारी समेत 2 डीएसपी सस्पेंड!

हरियाणा में जाट आंदोलन के कारण जो इलाकें प्रभावित हुए हैं, वहां लापरवाही बरतने के कारण कुछ अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसमें रोहतक के आईजी श्रीकांत जाधव, डीएसपी अमित दहिया और अमित भाटिया शामिल है।

जाट आंदोलन : लापरवाही के चलते आईपीएस अधिकारी समेत 2 डीएसपी सस्पेंड!

Source

सरकार ने तीनों अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। अफसरों पर जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था कायम न रखने के आरोप है। यह वह इलाके थे जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। इसके अलावा रोहतक रेंज के नए आइजी अब 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी यानी के संजय कुमार होंगे।

गौरतलब है रोहतक में पहले आइजी रहे जाधव पर आरोप हैं कि, जब जाट आंदोलनकारियों ने उनकें घर पर घेराव किया था, तो जाधव ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स को अपने घर पर तैनात कर लिया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button