राजस्थान में कौन बनेगा CM? BJP विधायक दल की बैठक आज : Hindi News Today
आज राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो सकती है,वहां विधायक दल की बैठक होने वाली है। इसके अलावा पीएम मोदी आज जीपीएआई शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। ED ने आज हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है।
PM मोदी करेंगे ‘GPAI शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन : जानें आज की खास खबरें Hindi News Today
आज राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो सकती है,वहां विधायक दल की बैठक होने वाली है। इसके अलावा पीएम मोदी आज जीपीएआई शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। ED ने आज हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है।
BJP विधायक दल की बैठक होगी आज –
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज की जा सकती है क्योंकि आज शाम चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर में स्थित प्रदेश मुख्यालय में होने वाली है और जिसके लिए सभी विधायकों को सुबह ग्यारह बजे के बाद प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया है। आज दोपहर एक बजे भोजन के बाद शाम चार बजे बैठक होगी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगी। आज इस बैठक में सीएम के नाम का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। इसके लिए पार्टी ने सोमवार को ही सभी विधायकों को जयपुर पहुंचने के लिए कहा गया था। दूसरी तरफ सोमवार को कई विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी, मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग का सीएम बनने के बाद अब राजस्थान में सामान्य वर्ग का सीएम बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, राज्य में वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव के नाम सीएम पद की रेस में लगें हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
भारत मंडपम में शिखर सम्मेलन का उद्घाटन आज –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5 बजे नई दिल्ली में भारत मंडपम में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में भारत 12 से 14 दिसंबर, 2023 तक वार्षिक जीपीएआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस शिखर सम्मेलन के दौरान एआई और वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल, एआई और डेटा प्रबंधन और एमएल कार्यशाला जैसे विविध विषयों पर कई सत्र भी आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन के अन्य आकर्षणों में अनुसंधान संगोष्ठी, एआई गेम चेंजर अवार्ड और इंडिया एआई एक्सपो शामिल हुए हैं। इस शिखर सम्मेलन में देशभर से 50 से अधिक जीपीएआई विशेषज्ञ और 150 से अधिक वक्ता भाग लेने वाले है। तथा इसके अलावा, इंटेल, रिलायंस जियो, गूगल, मेटा, एडब्ल्यूएस, योटा, नेट वेब, पेटीएम, माइक्रोसॉफ्ट, मास्टर कार्ड, एनआईसी, एसटीपीआई, इमर्स, जियो हैट्रिक, भाषाएं आदि सहित दुनिया भर के शीर्ष आई गेम चेंजर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसमें युवा एआई पहल के तहत विजेता छात्र और स्टार्टअप भी अपने एआई मॉडल और समाधान प्रदर्शित भी करने वाले है।
PM Narendra Modi to inaugurate GPAI Summit 2023 to propel AI innovation today
Read @ANI Story | https://t.co/h3bsqhlBeM#PMModi #GPAISummit2023 #AIInnovation pic.twitter.com/663qbaPKJs
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2023
हेमंत सोरेन को छठा समन –
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची में जमीन खरीद में अनियमितता को लेकर पूछताछ के लिए समन भेजकर 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है और इस मामले में हेमंत को ईडी की ओर से छठा समन भेजा गया है। इससे पहले ईडी इस मामले पर सीएम को पांच बार समन भेज चुकी है, लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। उन्होंने ईडी के समन और अधिकार को पहले सुप्रीम कोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि हाईकोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिल पाई थी। इस मामले में हाई कोर्ट ने कहा था कि ईडी को पूछताछ करने और समन करने का अधिकार प्राप्त है। मुख्यमंत्री से पूछताछ के मद्देनजर ईडी कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईडी इससे पहले अवैध खनन घोटाला मामले में भी हेमंत सोरेन से पूछताछ कर चुकी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com