आखिर क्या है अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला ?
अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले का मामला आज संसद में भी गर्माया हुआ है। इस मामले को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा किया गया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को भी स्थगित किया गया।
आइए जानते हैं, क्या है यह अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला…
2010 में यूपीए सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था, जोकि 3,600 करोड़ रूपए का था। जिसके बाद इस पूरे सौदे का 10 फीसदी हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी। इस बात के सामने आने पर यूपीए सरकार ने सौदा रद्द कर दिया था। तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
जिस मीटिंग में हेलीकॉप्टर की कीमत तय की गई थी उस मीटिंग में यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे, जिसके बाद कंग्रेस पर भी सवाल खड़े हुए थे।
इटली की अदलात ने फैसला लिया है कि हेलिकॉप्टर सौदे में घोटाला हुआ है, जिसमें भारतीय वायुसेना के पूर्व चीफ एसपी त्यागी भी शामिल थे।
हांलाकि इस फैसले में यह साफ नही किया गया कि सोनिया, मनमोहन और बाकि कांग्रेसी नेताओं की क्या भूमिका थी।