भारत

West Bengal : बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आठ लोगों की मौत और 10 लोग घायल

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल है।

West Bengal : दत्तपुकुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाके से बारूद का ढेर बना बंगाल,भाजपा ने की NIA जांच की मांग


पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 10 लोग घायल है।

दत्तपुकुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका –

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके की घटना है। माजपुर जगन्नाथपुर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज हुआ था कि कई घर उड़ गए और कम से कम 10 लोग घायल हो गए, मौके पर लाशें बिखर गईं। इस धमाके में हुए  घायलों को बारासात अस्पताल लाया जा रहा है। यह घटना सुबह करीब 8:00 बजे की है। कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में दत्तपुकुर नीलगंज के मोशपोल में कई लोग कारखाने में काम कर रहे थे। उस समय अचानक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया।

Read more: West Bengal: हावड़ा में महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया,मणिपूर के जैसे हावड़ा में भी हैवानियत की शिकार महिला

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा –

पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि सिर्फ इस फैक्ट्री में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में ऐसी अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इन अवैध कारखानों को बंद कर दिया जाएगा। पर बंगाल सरकार ने विस्फोटकों को जहां चाहे इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा विस्फोटक व्यापारियों को अपना कारोबार चलाने की पूरी आजादी दी गई है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दत्तपुकुर क्षेत्र में विस्फोट स्थल का दौरा किया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button