भारत

Weather Update: जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, राजस्थान-गुजरात सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल

भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं का हिमाचल प्रदेश के कई ज़िलों में बड़ा असर दिखा है। ख़तरे के मद्देनज़र लोगों को उनके घरों से हटाया जा रहा है। राहत और बचाव अभियान के साथ सड़कों और रास्तों को ठीक करने की भी कोशिशें जारी हैं। मंडी के पंढार इलाके में बादल फटने के बाद से 10 लोग लापता हो गए थे।

Weather Update: भारी बारिश की वजह से सड़कों को काफ़ी नुक़सान, जम्मू में भी है बुरा हाल


Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 12 और 13 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है। एनसीआर में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिलते ही लोगों के चेहरे खिलखिला उठे। आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा।

राजस्थान, गुजरात, MP सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल

IMD ने दिल्ली NCR, राजस्थान, गुजरात, UP, गुजरात, गोवा और MP में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों में आज जमकर बादल बरसेंगे। इसके अलावा, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। साथ ही पूरे दिन काले बादल छाए रहेंगे।अन्य राज्य में बिहार, केरल, लेह, UP, ओडिशा, असम, झारखंड,पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में रात तक बारिश होने के आसार हैं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही मची थी।

बारिश की वजह से सड़कों को काफ़ी नुक़सान

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भी भारी बारिश की वजह से सड़कों और रास्तों को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है। इन रास्तों को ठीक करने की कोशिशें हो रही है। मनाली-काज़ा हाइवे को भी दुरुस्त किया जा रहा है। कोशिश है कि जल्द से जल्द आवाजाही को सामान्य किया जाए। हिमाचल प्रदेश पिछले कई दिनों से बाढ़ बारिश का प्रकोप झेल रहा है। राज्यों के जि़ले कुदरत की मार से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कहीं पहाड़ दरकें है तो कहीं बादल फटने से हाहाकार मचा है।

राजस्थान में भी भारी बारिश

राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई। इस दौरान, सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश बीकानेर के कोलायत में दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि में जालोर के सांचौर में 62 मिलीमीटर, बाड़मेर के गिड़ा में 46 मिलीमीटर, नागौर के जायल में 35 मिलीमीटर, सीकर के श्रीमाधोपुर में 31 मिलीमीटर, पाली में 30 मिलीमीटर और जोधपुर में 27 मिलीमीटर बारिश हुई।

Read More: Weather Update: यूपी-बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, इन जगहों पर बाढ़ का खतरा

जम्मू में भी भारी बारिश

जम्मू में भी हाल के दिनों में बादल जमकर बरसे हैं। पानी बरसने का सिलसिला जारी है। ऐसे में घर से बाहर निकलने वालों की मुश्किलें बढ़ी हैं। सड़क और रास्ते पानी से लबालब हैं। कहीं-कहीं बरसाती पानी लोगों के घरों में भी चढ़ रहा है। कार और दोपहिया गाड़ियां भी डूबी नज़र आ रही हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button