भारत

Weather Update: यूपी-बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, इन जगहों पर बाढ़ का खतरा

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ की संभावना जताई है।

Weather Update: यूपी समेत इन जगहों के लिए भी अलर्ट जारी, केरल में बारिश की तबाही


Weather Update: IMD ने दिल्‍ली में आज ही नहीं अगले दो दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में आज 7 अगस्‍त से 13 अगस्‍त तक मौसम सुहावना ही रहेगा। आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने का अनुमान है। 8 अगस्‍त को भी अच्‍छी खासी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 9 और 10 अगस्‍त को आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बारिश हो सकती है। 11 अगस्‍त को भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 12 और 13 अगस्‍त को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री रहने का अनुमान है।

यूपी-बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ समते आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा में बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला बने रहने की संभावान जताई है। भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। बारिश से धान, मक्का, बाजरा जैसी फसलों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने, तेज आंधी और बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जगहों पर बाढ़ का खतरा

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ की संभावना जताई है। साथ ही 9 और 10 अगस्त को राज्य के तमाम इलाकों के लिए अत्याधिक बारिश, आंधी का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

यूपी समेत इन जगहों के लिए भी अलर्ट

यूपी में पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती के साथ ही लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत तमाम शहरों में बारिश की संभावना जताई है।

इन इलाकों में भारी बारिश

IMD ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड,मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम और ओडिशा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्य बारिश की संभावना है।

बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी एक बार फिर से बारिश शुरू हो गया है। इसकी वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Read More: Shimla Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 4 की मौत 52 लोग लापता, राज्यपाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया

केरल में बारिश की तबाही

भारी बारिश ने केरल के कई इलाकों में तबाही ला दी। वायनाड में हुए भूस्खलन में 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यहां अभी भी शव मिलने का सिलसिला जारी है। राहत कार्य के लिए टीमें दिन रात काम कर रही हैं। यहां बारिश के कारण कई बार रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावट पैदा हुईं। 250 से ज्यादा घायल लोगों का इलाज कई अस्पतालों में चल रहा है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button