भारत

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

देश भर में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में भी बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

Weather Update: भिवंडी में बारिश की वजह से हुआ जलभराव, इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात


Weather Update: मानसून की दस्तक के बाद अब देश भर के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। इस बीच आज भी कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य राज्यों के बात करें तो यूपी के भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान समेत तमाम राज्यों में बारिश हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली में बारिश हो सकती है। दिल्ली में बारिश की वजह से पिछले कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं रविवार को भी दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भी कमी आ सकती है। दिल्ली में अगले कई दिनों तक बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

असम में भारी बारिश के आसार

असम में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच गुवाहाटी स्थित भारत मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने अभी और अधिक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कोकराझार जिले के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

भिवंडी में बारिश की वजह से हुआ जलभराव

मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में सुबह से ही रुक-रुक कर जोरदार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से एक बस पार्किंग में फंस गई। एक तरफ जहां मुंबई में आज मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं ठाणे, रायगढ़ और पालघर के इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से निचले इलाकों में जल स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है।

राजस्थान के कई इलाकों में हुई बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक बारिश अनूपगढ़ के मुकलावा में 9.7 सेंटीमीटर दर्ज की गई। इस दौरान बूंदी में 9 सेंटीमीटर, चूरू के तारानगर में 9 सेंटीमीटर, बीकानेर के डूंगरगढ़ में 9 सेंटीमीटर, टोंक के टोडारायसिंह में 8 सेंटीमीटर, मालपुरा में 7 सेंटीमीटर, बूंदी के हिडोंन में 7 सेंटीमीटर, झुंझुनूं के पिलानी में 7 सेंटीमीटर राज्य के अनेक स्थानों पर एक से पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

दक्षिण के राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां मौसम विभाग ने केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावनाएं व्यक्त की हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को राज्य के तीन उत्तरी जिलों में दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के 9 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Read More: Mirzapur 3: प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई मिर्जापुर 3, इस सीजन में लोगों को खल रही मुन्ना भैया की कमी

इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात

उत्तर प्रदेश, बिहार, और असम के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button