भारत

Weather Update: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भू स्खलन का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है बारिश

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन दिनों देश के लगभग हर राज्य में बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं।

Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का भी अलर्ट


Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मॉनसून ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। पहाड़ो से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसूनी बारिश हो रही है। दिल्ली-नोएडा में बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो पहाड़ी इलाकों में पहाड़ दरक रहे हैं और लोगों के सामने मुसीबत बन रहे हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और झारखंड जैसे इलाकों में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। वहीं असम, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली। हालांकि अभी भी लोग गर्मी से जूझ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार जताए हैं। आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार दिल्ली में 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं 22 और 23 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश होगी।

लखनऊ में हो सकती है बारिश

यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने कि उम्मीद है।

बिजली गिरने का अलर्ट

तेज बारिश के अलावा मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों में गरज-चमक हो सकती है।

केरल के दो जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

उत्तर और मध्य भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश से बुरा हाल है। मौसम विभाग ने केरल के दो राज्यों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वायनाड जिले के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने की खबर है, जिसमें 29 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, 700 से अधिक लोगों को 22 शिविरों में भेजा गया और वहां से बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। आईएमडी ने वायनाड और कन्नूर में ‘रेड अलर्ट’, राज्य के आठ अन्य जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ तथा शेष छह जिलों में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।

Read More: Train Accident: यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटीं, सीएम योगी ने जताया दुख

तापमान में भी आएगी कमी

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जुलाई के इस सप्ताह की शुरुआत गर्मी से हुई थी, लेकिन अब इसके अंत मे फिर बारिश से मौसम सुहावना होगा। मानसून पर लगा ब्रेक अब हटेगा और फिर झमाझम बारिश से यूपी के लोगो को राहत मिलेगी। अनुमान है कि 25 जुलाई से प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button