भारत

Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह हुई झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। एनसीआर इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश से मौसम सुहाना


Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। साथ ही आज दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही मॉनसूनी हवाएं चल रही हैं। अब दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। अगले कुछ घंटों में गुरुग्राम पालम, द्वारिका, दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बरसात

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इस समय अंधेरा छाया हुआ है। दिल्ली के सरिता विहार, मुनिरका, आरके पुरम में सुबह-सुबह अच्छी बरसात हुई। ऑफिस या दफ्तर के लिए निकले लोगों को खासा परेशानी हुई, लेकिन इस बारिश ने गर्मी के तेवर ढीले कर दिए। तापमान 32 डिग्री पर आ गया है। एनसीआर इलाकों की बात करें को नोएडा एक्सटेंशन, गाजियाबाद में भी बारिश मेहरबान है। ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे लोगों के लिए मौसम सुहाना हो चला है।

एमपी में पहुंचा मॉनसून

वहीं पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान की अगर बता करें तो यहां 27 से 30 जून तक तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 3-4 दिन दोनों जगह तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। एमपी की बात करें तो यहां भी मौसम सुहावना बना हुआ है। लगभग 50 जिलों में मानसून पहुंच गया है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

वहीं यूपी की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज सुबह-सुबह बारिश का एंट्री होगी। बाकी जिलों में भी बादल छाने के साथ बरसात की संभावना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 से 29 जून को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मॉनसून का असर हिमालयी राज्यों पर भी दिखाई देगा। यहां भी एक दो दिन में ये एक्टिव होगा।

Read More: Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, राजधानी में आज भी हो सकती है बूंदाबांदी

बिहार में तेज आंधी के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो-तीन दिनों में राज्य के अधिकतर जिलों में आंधी के साथ बारिश होगी। उत्तर बिहार में भयंकर बारिश की संभावना है, पटना सहित कुछ IMD के मुताबिक, सुपौल, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश की होगी। बताया जा रहा है इस हफ्ते अधिकतर जिलों में उमस जारी रहेगी लेकिन हीट वेव और प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी। जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button