भारत

उज्जैन सिंहस्थ कुंभ मेला हुआ आज से शुरू, जानिए क्या है इस बार खास…

आज से हिंदुओं का सबसे बडा और 1 महीने तक चलने वाला सिंहस्थ कुंभ मेला उज्जैन में शुरू हो गया है। आज से शुरू हुआ यह कुंभ मेला 21 मई तक चलेगा। उज्जैन में 12 साल के अंतराल में एक बार होने वाले इस मेले में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग देशभर से आते हैं।

ujjainsimhasthakumbh2016-600-01-1459503281

Source

आज इस मेले का पहला शाही स्नान किया गया, क्षिप्रा नदी में पहला स्नान सुबह 3 बजे किया गया। 13 अखाड़ों के साधु-संतों ने सुबह साढ़े पांच बजे स्नान शुरू किया।

इस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश, केंद्र और अन्य विभागों के करीब 22,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

आपको बता दें, इस बार के मेले की यह खासियत है कि इस बार का मेला पूरी तरह कैशलेस होगा। इसका मतलब यह है कि मेले में लोगों को कैश ले जाने की मुश्किल नही झेलनी पड़ेगी। वहां 70 एटीएम और 300 बैंक एग्जीक्यूटिव हैं। यहां तक कि आप दुकानों में भी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button