Weather Update: दिल्ली समेत इन जगहों पर आज होगी बारिश, इन दो राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट, यहां देखें अपने राज्यों का हाल
Weather Update: पूरे भारत में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं, कुछ राज्यों में लू के थपेड़ों ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऐसे में दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है।
Weather Update: यूपी में खुशनुमा रहेगा मौसम, झारखंड में 14 मई तक छाए रहेंगे बादल
पूरे भारत में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं, कुछ राज्यों में लू के थपेड़ों ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऐसे में दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जताया है कि अगले तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गर्मी से कुछ राहत रहेगी। Weather Update
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में जहां तेज हवा चलने, गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के आसार हैं, तो वहीं पंजाब व हरियाणा में थोड़ा ज्यादा असर देखने को मिलेगा। तापमान में भी दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है। जबकि उत्तर-प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
यूपी में खुशनुमा रहेगा मौसम Weather Update
गुरुवार को भी यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 13 मई तक लगातार गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, झारखंड में रांची सहित आसपास के कई जिलों में लोगों को चिलचिलाती धूप बढ़ते तापमान और असहनीय गर्मी से राहत मिली है।
Read More:- Water Parks: गर्मियों में वॉटर पार्क जाने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, मजा हो जाएगा दोगुना
झारखंड में 14 मई तक छाए रहेंगे बादल Weather Update
मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड में 14 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। 16 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है।
दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौसम Weather Update
देश की राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं। आज सुबह भी तेज और ठंडी हवाओं से दिल्ली का सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी और रात में बूंदाबांदी की संभावना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना Weather Update
बूंदाबांदी और तेज हवाओं का ये सिलसिला अभी कुछ दिनों तक चलता रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में 13 मई तक बारिश, तेज हवाएं तो कभी आंधी-तूफान की भी संभावना बनी हुई है। इन दिनों न्यूनतम तापमान 25 से 27 और अधिकतम तापमान 37 से 40 के बीच रह सकता है यानी कुल मिलाकर अभी दिल्लीवालों को भयंकर गर्मी से राहत रहेगी।
एमपी और महाराष्ट्र में ओलावृष्टि का अलर्ट Weather Update
इसके अलावा मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज भारी बारिश के आसार जताए हैं। वहीं आपको बता दें कि 12 मई तक बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com