आज हो सकता है विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार, जनवरी में अग्निवीर बनने का मिलेगा सुनहरा मौका: Hindi News Today
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। आज दोपहर 12 बजे हो सकता है विष्णुदेव साय के नए मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
सिंगापुर में कोरोना से मचा हड़कंप, प्राग यूनिवर्सिटी में हुई अंधाधुंध फायरिंग: Hindi News Today
Hindi News Today :आज हो सकता है छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार। साय मंत्रिमंडल में कौन-कौन विधायक शामिल होंगे,यह तय हो जाएगा। इसके लिए राजभवन में शपथ समारोह कराने की तैयारी है। सुबह पार्टी की ओर से समय निर्धारित करते ही राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने बयान में स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरे का समावेश होगा।
दोपहर 12 बजे से होगा कांग्रेस धरना प्रदर्शन
संसद के दोनों सदन के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शहर के घंटाघर चौक धरना दिया जाएगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
आज आएगी श्रमजीवी एक्सप्रेस बम विस्फोट मामले में फैसला
सिंगरामऊ के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में 28 जुलाई 2005 को हुए बम विस्फोट के मामले में आज फैसला आएगा। पिछले बुधवार को फैसले की तारीख बदल दी गई थी।
Read More-: वेटिंग लिस्ट की समस्या होगी शून्य, जानिए क्या है रेलवे की बड़ी प्लानिंग: Train Waiting List
प्राग यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायरिंग
चेक गणराज्य के एक विश्वविद्यालय में बंदूकधारी ने हमला बोलकर 15 लोगों की हत्या कर दी। इस दौरान 24 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने कहा कि हमलावर को मार गिराया गया है। चेक गणराज्य के गृह मंत्री विट राकुसन ने बताया कि घटनास्थल पर कोई अन्य शूटर नहीं है और आगे कोई खतरा नहीं है। उन्होंने लोगों से पुलिस के साथ सहयोग की अपील की।
सिंगापुर में कोरोना से मचा हड़कंप
सिंगापुर में केविड-19 के मामले में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले सप्ताह कोरोना के 763 नए मामले सामने आए थे। वहीं, अब मामले बढ़कर 965 हो चुके हैं। कोरोना की वजह से आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या 23 से बढ़कर 32 हो गई। अधिकांश COVID-19 JN.1 वेरिएंट के हैं।
जनवरी में अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर
छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के युवाओं को अग्निवीर योजना में भर्ती के लिए दो जनवरी से प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती प्रक्रिया गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय ऑफ टेक्नोलॉजी के मैदान में होगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com