भारत

Violence In Gangesh Pooja Pandal: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, अभी तक कुल 28 लोगों को किया गया डिटेन

गुजरात के सूरत में बीती गणेश पंडाल पर पथराव की घटना के बाद पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुल 28 को डिटेन किया है तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम ने जिस जगह से पत्थरबाजी हुई। वहां पर बुलडोजर से कार्रवाई शुरू की है।

Violence In Gangesh Pooja Pandal: जानिए किन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला? जानें इस पर सरकार ने क्या कहा


Violence In Gangesh Pooja Pandal: सूरत में बीती रात गणेश पंडाल पर पथराव की घटना के बाद शहर पुलिस ने इस मामले में 28 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस घटना में कुल तीन एफआईआर दर्ज की हैं। तो वहीं दूसरी ओर सूरत में जिस जगह पर बवाल हुआ था। वहां पर बुलडोजर एक्शन भी शुरू किया गया है। निगम की टीम ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया है। बीती रात सूरत के सैयदपुरा में गणेश पंडाल पर पथराव की घटना सामने आने के बाद बड़ी संख्या में विरोध स्वरूप लोग जमा हो गए थे और भीड़ ने मोदी और योगी के नारे लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद सूरत पुलिस ने एक्शन शुरू किया था।

कुल तीन एफआईआर दर्ज

शहर पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के अनुसार कि अब तक इस मामले में कल 28 लोगों को डिटेन किया गया। इस घटना में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। गहलोत ने बताया कि कमांड और कंट्रोल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जुवेनाइल एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 189 और 192 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस चौकी और पुलिस वालों पर पथराव हुआ है पुलिस इंस्पेक्टर घायल हुए हैं। गहलोत ने पुलिस पर पत्थरबाजी की पुष्टि की।

बच्चों ने किया था पथराव

गहलोत ने बताया कि तीन एफआईआर लाल गेट इलाके में दर्ज किए गए है। कई गाड़ियों के कांच टूटे हैं। इस मामले की जांच के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। जो आरोपियों को चिन्हित कर रही है। सीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं पूरे इलाके में सर्विलांस बढ़ाया गया है, जितने भी गुनहगार है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि 13 शिकायतें कंट्रोल रूम को मिली हैं। घटनास्थल पर पथराव करने वाले बच्चों का घर घटना स्थल से एक किलोमीटर के करीब दूर है। वे रिक्शा में बैठकर आए थे। इसके बाद पथराव किया था। गहलोत ने बताया कि छह आरोपी जुबेनाइल हैं। यह इनकी उम्र 12-13 साल के आसपास है।

किन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया?

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना, किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना और किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना शामिल है। पुलिस के मुताबिक, हिंसा में शामिल लोगों पर दंगा फैलाने, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

Read More: Chhattisgarh Breaking News: मजार के नाम पर हटाया गया अवैध अतिक्रमण, भारी पुलिस बल की रही तैनाती

सरकार ने क्या किया?

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने लोगों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। सांघवी ने कहा कि शहर के शांति और सौहार्द्र में खलल डालने वाले हर व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button