भारत

उर्जित पटेल आरबीआई के बनें 24वें गर्वनर,जानें किन-किन चुनौतियों का करना होगा सामना

आज उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गर्वनर बन गए हैं। रघुराम राजन के की विदाई के बाद उन्होंने यह पदभार संभाला है।

उर्जित पटेल 53 साल के है और अभी तक वह रिजर्व बैंक में मैट्रिक नीति विभाग का जिम्मा संभाले हुए थे। उर्जित पटेल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, ऑक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी और येल यूनिवर्सिटी से पढ़े लिखे है।

आज से आरबीआई गर्वनर का पदभार संभालने वाले  उर्जित को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा

  • देश की बढ़ती महंगाई को कम करना होगा क्योंकि रोजमर्जा के जीवन शैली में इस्तेमाल होने वाले सभी समान आसमान छू रहे हैं।
  • urjitpatel

    उर्जित पटेल

  • बैंको की एनपीए को कम करना होगा जो कि अभी 10 फीसदी तक  है जिसे 7 फीसदी पर लाना है। इस साल की पहली तीसरी तिमाही में यह 11.5 फीसदी तक पहुंच गई थी। जिसका सबसे ज्यादा नुकसान पीएनबी बैंक को उठाना पड़ा था।
  • डॉलर के मुकाबले रुपए को मजबूत करना होगा। अभी एक 67 के आसपास है। जिसे 65 पर लाना होगा। जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम कम होगें तो महंगाई कम हो जाएगी।
  • आरबीआई ने पिछले साल 21 कंपनियों और बैंको को पेमेंट बैंक खोलने का लाइसेंस दिया था। इस साल के अंत कक ऐसी बैंक काम करना शुरु कर देंगे। यह बैंक देश के उन जगहों पर अपनी ब्रांच खोलेगी जहां अभी तक किसी भी बैंक की कोई भी ब्रांच नहीं है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button