भारत
UP News : मेरठ के डॉक्टर ने किया कमाल, निकाले 5 साल के बच्चे की आंत से 28 कीड़े
मेरठ मेडिकल कॉलेज में इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन से ग्रस्त एक पांच साल के बच्चे की आंत से डॉक्टरों ने 28 कीड़े निकाले है।
UP News : इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन नामक बीमारी से था ग्रसित,मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुआ सफल ऑपरेशन
मेरठ मेडिकल कॉलेज में इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन से ग्रस्त एक पांच साल के बच्चे की आंत से डॉक्टरों ने 28 कीड़े निकाले है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ की घटना –
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बच्चा पिछले कुछ दिन से पेट दर्द, उल्टी और पेट फूलने की समस्या से काफी परेशान था। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज मेरठ के आपातकालीन विभाग में डॉ संदीप मालयान से मिले और इस समस्या के बारे में कंसल्ट किया। जिसमें यह पता चला कि बच्चा आंत अवरोध की समस्या से ग्रसित है।
इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन से ग्रसित है बच्चा –
डॉ संदीप मालयान ने बताया कि बच्चे की जांच कराई गई, जिससे पता चला कि मरीज को आंत अवरोध की समस्या हुई है, जिसे मेडिकल की भाषा में इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन कहा जाता हैं।इस बिमारी के होने का कारण आंत मे कीड़ों का होना है। फिर डॉ संदीप ने आपरेशन की सलाह दी। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने इसकी स्वीकृति दे दी।
डॉक्टर्स की टीम ने किया सफल ऑपरेशन –
सर्जन डॉ संदीप मालयान, डॉ शीतल, डॉ तरुण, एनेस्थेसियोलॉजी के डॉ विपिन धामा, डॉ झेलम और उनकी पूरी टीम ने सफल ऑपरेशन कर आंत से सभी कीड़े निकाल दिए है।अब मरीज अब पहले से बेहतर स्थिति में है और अभी भी सर्जरी विभाग में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जायेगा तब छुट्टी कर दी जाएगी। डॉ संदीप मालयान, डॉ शीतल, डॉ तरुण, एनेस्थेसियोलॉजी के डॉ विपिन धामा, डॉ झेलम और उनकी पूरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी। और डॉक्टर ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, इस वीडियो में कीड़ों को निकालते दिखाया गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com