भारत

UAE: पीएम मोदी के स्वागत में तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को यूएई पहुंच गएय़। वह राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे. इस दौरान ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर चर्चा हो सकती है।

UAE:  पीएम मोदी का यूएई में हुआ भव्य स्वागत

UAE: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को यूएई पहुंच गएय़। वह राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे. इस दौरान ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर चर्चा हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी बीते दो दिन फ्रांस के दौरे पर थे। फ्रांस की यात्रा खत्म करने के बाद अब यूएई पहुंचे है। पीएम मोदी का स्वागत क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी हवाई अड्डे पर किया। पीएम के आने की खुशी में दुबई की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा को भारतीय राष्ट्र ध्वज के रंगों से रोशन किया गया।  तथा बुर्ज खलीफा में तिरंगे का साथ ही पीएम मोदी की तस्वीर भी दिखाई गई। उनके स्वागत में लाइट से लिखा गया- वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी।

पीएम ने किया ट्वीट

खाड़ी देश में गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुएपीएम मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट किया।

Read more: PM Modi US Visit 2023: अमेरिका के दौरे पर पीएम मोदी, विश्व व्यापार संगठन के विवादित मुद्दे पर होगी बातचीत

जानकारी के अनुसार, पीएम बनने के बाद यूएई का यह उनका 5वां दौरा है. अगस्त 2015 को उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा की थी. यह 34 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूएई यात्रा थी।

Read more: PM Modi Speech In US Parliament: अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

 इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

यूएई से इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा भारत और यूएई के बीच ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों को लेकर चर्चा हो सकती है. पीएम मोदी ने भारत से रवाना होने से पहले कहा था- मैं अपने मित्र, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं. हमारे दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और मजबूत लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button