भारत

जल्द ही दुपहिया वाहनों में होगी सीएनजी कीट

दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए एक पहल के तहत अब सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों को लाया जा रहा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रयोग के तौर पर दिल्ली इसकी शुरुआत कर रहा है।

दिल्ली के सीजीओ कॉम्पेलक्स इलाके में इंद्रप्रस्थ गैस के स्टेशन से गुरुवार को इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है। इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री के साथ पर्यावरण मंत्री भी रहेंगे। हवा बदलो अभियान आईजीएल और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर चला रहे है।

cng-two-wheeler-advt

बीते दिनों दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम के दौरान यह बहस ज़ोरों पर थी कि दुपहिया वाहनों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही जबकि प्रदूषण फैलाने के सबसे अधिक ज़िम्मेदार ये ही हैं। दुपहिया वाहनों की संख्या दिल्ली शहर में ही करीब 55 लाख है और ये 30 फीसदी से अधिक प्रदूषण के लिये ज़िम्मेदार हैं। दुपहिया वाहनों का  इस्तेमाल मध्य वर्ग के लोग करते  हैं इसलिये ऑड ईवन स्कीम में दिल्ली सरकार ने इन्हें पाबंदी से दूर रखा।

बुधवार को दिल्ली सरकार के द्वारा पुरानी कारों में सीएनजी किट लगाए जाने पर रोक की खबरें अखबारों में छपी थी और गुरूवार मतलब कि आज ही केंद्र की ओर यह अनोखी पहल हुई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button