भारत
जल्द दिल्ली में रेहडी-पटरी वालों के अतिक्रमण से मिलेगी निजात!
दिल्लीवासियों को जल्द ही रेहडी-पटरी वालों के अतिक्रमण से निजात मिलने वाली है। जी हां, खबरों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने आने वाले जुलाई महीने से हर विधानसभा में टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) बनाएगी।
टीवीसी के चलते रेहड़ी पटरी लगाने वालों को उनकी पर्याप्त जगह दी जाएगी।
रेहडी-पटरी वाला
यह कमेटी हर विधानसभा में क्षेत्र में लागू की जाएगी। वहीं कमेटी का चेयरमैन उस क्षेत्र वाले एमसीडी उपायुक्त को बनाया जाएगा। हर कमेटी में चेयमैन समेत 30 लोग शामिल होंगे।
इसके तहत हर विधानसभा को दो फीसदी स्ट्रीट वेंडर लाइसेंस दिया जाएगा। जिसके पास लाइसेंस होगा उसे स्थानिय पुलिस आदि कोई भी तंग नही कर पाएगा। हांलाकि, यदि अपने निर्धारित स्थान के अलग व इधर-उधर रेहड़ी लगाई तो इसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in