भारत

मंदिर के बाद हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश की तैयारी कर रही हैं तृप्ति देसाई

महाराष्ट्र के शनि शिगनापुर मंदिर के बाद भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई अब हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलन करने की तैयारी है। 28 अप्रैल को मुबंई के हाजी अली दरगाह में माथा टेकने जाएंगी। इस पर तृप्ति देसाई का कहना है कि हाजी अली दरगाह में 2011 तक महिलाओं का मजार में प्रवेश था, लेकिन इसके बाद दरगाह ट्रस्ट ने इनके अंदर जाने पर रोक लगा दी गई थी।

मंदिर के बाद हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश की तैयारी कर रही हैं तृप्ति देसाई

Source

आपको बता दें, बॉम्बे हाईकोर्ट में हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश पर रोक के खिलाफ जनहित याचिका दायर करा दी गई है। इसके साथ तृप्ति देसाई का कहना है कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने वाली हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि महिलाओं के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं।

उनके इस ऐलान के बाद शिवसेना नेता हाजी अराफात ने उनको मारने की धमकी दी है। उन्होंने तृप्ति के इस फैसले की निंदा की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button