भारत
जानिए कितने तरह के होते हैं वेटिंग टिकट? कौन से होंगे जल्दी कन्फर्म?: Train Waiting Ticket
जानिए GNWL, PQWL, TQWL, RLWL वेटिंग टिकट का मतलब।
जानिए क्या होती है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट? PQWL का मतलब भी समझ लीजिए: Train Waiting Ticket
वेटिंग टिकट की पहचान टिकट संख्या के बाद WL का लिखा होना है। अगर किसी व्यक्ति के टिकट में WL20 लिखा है तो इसका मतलब है कि उसका वेटिंग लिस्ट में 20वां स्थान है। कई बार ऐसा होता है कि आपके सह यात्री के टिकट का वेटिंग लिस्ट ज्यादा होने के बावजूद टिकट कंफर्म हो जाता है, लेकिन आपके टिकट का वेटिंग लिस्ट कम था और आपकी टिकट कंफर्म नहीं हुई। दरअसल, ऐसा आपकी टिकट का अलग श्रेणी में वेटिंग रहने के कारण हुआ है। अगर आपको अलग-अलग तरह के वेटिंग टिकट के बारे में जानकारी होगी तो आपको मोटा-मोटा अनुमान हो जाएगा कि आपकी टिकट कंफर्म होगी या नहीं?
Train Waiting Ticket: त्योहारी सीजन, कुछ खास अवसरों या कुछ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इसी वजह से ट्रेन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती और उन्हें वेटिंग टिकट रेलवे दे देता है। जब किसी ट्रेन की सीटें पूरी तरह से बुक हो जाती है तब इसके बाद वेटिंग टिकट जारी की जाती है। वेटिंग टिकट इसलिए जारी की जाती हैं कि कहीं अगर कन्फर्म टिकट वाला यात्री अपना टिकट रद्द कर दे तो उसकी सीट वेटिंग लिस्ट में शामिल व्यक्ति को दी जा सके। यात्री वेटिंग लिस्ट के बारे में तो जरूर जानते हैं, लेकिन बहुत से पैसेंजर्स को यह मालूम नहीं होता कि यह कितने तरह की होती है? कौन सी वेटिंग लिस्ट टिकट के कंफर्म होने के चांस ज्यादा होते हैं? रेलवे की वेटिंग टिकट में GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, RSWL जैसे वेटिंग टिकट शामिल हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
जानिए क्या होता है GNWL टिकट?
GNWL का मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट। यह वेटिंग टिकट उस वक्त जारी किया जाता है जब आप ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे होते हैं। जैसे अगर कोई ट्रेन दिल्ली से चलकर मुंबई जाती है तो दिल्ली से टिकट लेने पर जनरल वेटिंग लिस्ट मिलेगा। अगर आप उसी ट्रेन में बीच के किसी स्टेशन से टिकट लेते हैं तो आपको जनरल वेटिंग नहीं मिलेगा। यह सबसे कॉमन वेटिंग लिस्ट होता है और इस वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने का चांस सबसे ज्यादा होता है।
जानिए क्या है RLWL?
RLWL का मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। यह वेटिंग लिस्ट ट्रेन के शुरू और गंतव्य स्टेशन के बीच के स्टेशनों से जारी किया जाता है। जैसे हवाड़ा से दिल्ली की ट्रेन में अगर कोई व्यक्ति पटना से टिकट लेता है तो उसे RLWL वेटिंग टिकट मिलेगा। ये स्टेशन ट्रेन के पूरे रूट में पड़ने वाले अहम शहर होते हैं। इस तरह के वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के चांस GNWL की तुलना में कम होते हैं क्योंकि इसके लिए कोई कोटा नहीं होता है।
जानिए क्या होता है PQWL का मतलब
PQWL का मतलब है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है। PQWL उन्हीं यात्रियों को मिलता है जो ट्रेन के शुरू और अंतिम गंतव्य स्टेशनों के बीच के किन्हीं स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं। इस वेटिंग टिकट के भी कंफर्म होने का चांस काफी कम रहता है। यह टिकट ट्रेन रूट के बीच छोटे स्टेशनों से वेटिंग टिकट लेने पर मिलता है।
TQWL के भी कंफर्म होने के कम है चांस
TQWL का मतलब तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है। जब कोई यात्री तत्काल टिकट बुक करे और उसको कंफर्म टिकट नहीं मिले तो रेलवे उसे टीक्यूडब्ल्यूएल टिकट जारी करता है। इसके भी कंफर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं। क्योंकि इसके लिए रेलवे के पास कोई कोटा नहीं होता। केवल कंफर्म तत्काल टिकट रद्द कराने के बदले यह TQWL वेटिंग टिकट कंफर्म किया जाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com